दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगाएं: डा. गीता मोंगा
 

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं को किया यातायात नियमों के लिए जागरूक
 

Mhara Hariyana News

सिरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सिरसा में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा शनिवार को कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने सभी छात्राओं और स्टाफ  सदस्यों को यातायात के सभी नियम बताएं। उन्होंने कहा कि घर में वो अपने माता-पिता से भी कहे कि जब भी दो पहिया वाहन चलाए तो हेलमेट का प्रयोग और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। हमें सड़क नियमों का पालन करते हुए अपने और दूसरों के बहुमूल्य जीवन को बचाने का प्रयास करना चाहिए। सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब ने पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रीति, चीनू, मंजू , सुजाता, पूजा, सोनिया, बीनू, मनीषा ने पोस्टरों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पहलुओं को उजागर किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के संयोजिका डॉ. मोनिका ने बताया कि वास्तव में विद्यार्थियों की भागीदारी और सहयोग से ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की सफलता सुनिश्चित हो पाएगी। इस अवसर पर जनसंचार विभाग की प्राध्यापिका रेणु ने छात्राओं से सड़क सुरक्षा संबंधी प्रश्न पूछे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब की सदस्या पूनम धमीजा, रमन सेठी  उपस्थित रहे।