विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के तहत गांव नौरंग, हस्सु व धिंगतानियां में कार्यक्रम का आयोजन
 

Under the Vikas Bharat Sankalp Jansamvad Yatra, a program was organized in villages Naurang, Hasso and Dhingtaniya.
 

सिरसा।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वीरवार को जिला के गांव नौरंग, हस्सु व धिंगतानियां में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव धिंगतानियां में आयोजित कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, गांव हस्सु में ब्लॉक समिति ओढां के चेयरमैन मंजीत सिंह, बीडीपीओ समिता, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।


युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है, प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए सरकार की अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से हर परिवार की आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने के लिए अंत्योदय मेले आयोजित करके स्वरोजगार के लिए 50 हजार लोगों को ऋण उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। उस अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है।


ब्लॉक समिति ओढां के चेयरमैन मंजीत सिंह ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।
एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
यात्रा के दौरान एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। इस दौरान बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथियों ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया। 'मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की। इस दौरान  नागरिकों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का शपथ दिलाई।
यह गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण रहे उपस्थित
इस मौके पर बाबा जगराज सिंह, नौरंग के सरपंच सुखदीप सिंह, पूर्व सरपंच लक्षमण सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदेव सिंह मटदादू, मंडल अध्यक्ष जगमालवाली धर्मेंद्र शर्मा, अशोक बंसल, सरपंच हस्सु जसकरण सिंह, किकर सिंह, सरदार जगदेव सिंह मटदादू सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।