वेल्यूफाई टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड ने श्री राधे सेवा मंच के माध्यम से बांटी जर्सियां

 

सिरसा। श्री राधे निष्काम सेवा मंच द्वारा मुंबई की कंपनी वेल्यूफाई टेक्नोलाजिज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से गांव मंगाला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा प्रकल्प के मुख्य प्रेरक सुमन मित्तल ने बताया कि सर्दी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनके अनुरोध पर कंपनी के निर्देशक विवेक सिंगल तथा शरद सिंह ने अपनी कंपनी की तरफ से मंच को जर्सियां उपलब्ध करवाई।

उन्होंने कंपनी के निर्देशक मंडल का सेवा कार्य के लिए धन्यवाद किया और बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने पढ़ाई पर ध्यान दें। बच्चों को सर्दी से स्वयं के बचाव के लिए उपायों के बारे में अवगत कराया गया। बाबू राम मित्तल ने कहा कि भयानक ठंड में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए वेल्यूफाई टेक्नोलाजिज प्राइवेट लिमिटेड और सेवा मंच का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। कार्यक्रम में  प्रिंसिपल राजकुमार, राजेश मल्होत्रा, दिव्या मित्तल, सुमन मित्तल, बाबू राम मित्तल, एसएमसी प्रधान जसवंत सिंह, सुधीर कुमार, राजेश जैन, अशोक, अन्य शिक्षक तथा बच्चों ने भाग लिया। प्रिंसिपल राज कुमार व राजेश मल्होत्रा ने सभी का स्वागत करते हुए वेल्यूफाई टेक्नोलाजिज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई श्री राधे निष्काम सेवा मंच के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।