विशाल भाट को मिली युवा हलकाध्यक्ष इनेलो की जिम्मेवारी
 

 
सिरसा। आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनावों को देखते हुए इनेलो पार्टी की ओर से युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसी कड़ी में ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने फूलकां निवासी युवा विशाल भाट को सिरसा युवा हलकाध्यक्ष इनेलो की जिम्मेवारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर विशाल भाट ने विधायक अभय सिंह चौटाला, जिला परिषद चेयरमैन कर्ण चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, युवा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह कोटली सहित पार्टी के तमाम नेताओं का आभार व्यक्त किया। विशाल भाट ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। भाट ने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी दिशा-निर्देश देगा, उसका बखूबी पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडक़र मजबूती प्रदान करेंगे। भाट ने कहा कि आगामी समय इनेलो पार्टी का है और प्रदेश में पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है। इनेलो पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सत्त्ता में आएगी और प्रदेश को खुशहाल बनाएगी।