स्वयं सेवक अनुसाशन एवं ईमानदारी से शिविर में करें भागीदारी: जगदीश प्रसाद
 

 
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालिया खेड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। सभी ने नशा मुक्ति अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं स्कूल इंचार्ज जगदीश प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से शिविर में अनुसाशन एवं ईमानदारी से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालते है और एक जिमेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शिविर के तीसरे दिन छात्रों ने स्वच्छता सम्बधी कार्य किये व रिफ्रेशमेंट तैयार की। तीसरे दिन अंग्रेजी अध्यापक दुली चंद ने बच्चों से वार्तालाप की। इस अवसर पर श्यामलाल, गुरमीत सिंह, तरुण कुमार, सतवीर डूडी, मुरारी लाल व लाल चंद सहित अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।