जल स्टार गोयल ने बच्चों को दिया पानी बचाने का संदेश

महाबीर दल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
 

महाबीर दल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में जल स्टार रमेश गोयल (भारत सरकार द्वारा सम्मानित वाटर हीरो व जल प्रहरी) ने विद्यार्थियों को जल की महत्ता, कमी के कारण, बर्बादी के ढंग, बचत की आवशयकता व उपायों पर बताते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में पानी की समाप्ति और राशन में  मिलने वाली स्थिति, आस्ट्रेलिया में 500 ऊंटों को गोली से मारने वाली स्थिति, चेन्नई व लातुर में पानी की समाप्ति की स्थिति अपने क्षेत्र में न आए इसलिए पानी बर्बाद करना बन्द करें और कभी भी टूंटी को बेकार न चलने दें। बूंद बूंद से घट भरता है के उदाहरण के साथ उन्होंने विभिन्न उदाहरणों से पानी बचाने के उपाय बताए। माननीय प्रधानमन्त्री के नारे ‘वर्षा जल जहां भी गिरे जब भी गिरे, को संग्रहित करें‘ पर चर्चा करते हुए कहा कि बड़े प्रकल्प यहां का विषय नहीं है परन्तु हम सबका छोटा सा प्रयास हजारों लाखों लीटर वर्षा जल एक बार में संग्रहित कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि जब तेज बारिश हो तो व्यक्ति अपने घर के खुले मुंह के बर्तन (टब, बाल्टी आदि) खुले स्थान पर रख दें जहां वर्षाजल गिर रहा हो और इस प्रकार उन बर्तनों में जितना पानी संग्रहीत होगा मान लो आपने उसका निर्माण कर लिया अन्यथा वह भी नाली में बह जाता। पानी किसी मिल या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता केवल और केवल  वर्षाजल ही उसका साधन है जिसकी कोई कमी नहीं है केवल संग्रहित करने की आदत बनानी है। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुरेश गुप्ता ने श्री गोयल का स्वागत अभिनन्दन किया तथा प्रवक्ता श्रीमती स्वर्णजीत कौर नेे उनका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने विद्यालय में पीने का पानी उपलब्ध न होने पर बच्चों के लिए स्वयं अपने सिर पर मटका रखकर बाहर से पानी लाई थी। अनेक उदाहरणों के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को जल बचत के लिए प्रेरित किया।