हम जनसेवा के लिए ही राजनीति करते हैं, विकास कार्याे में नहीं आएगी धन की कमी:गोबिंद कांडा
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को गांव डिंग मंडी में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला, इस मौके पर दर्जनों परिवारों ने कांगे्रस और इनेलो को छोडक़र हलोपा में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने डिंग और मोचीवाली गांव की ढाणी माजरा में जनसमस्याएं सुनी और उनका समाधान किया, ढाणी में जोहड़ की मांग पर उन्होंने कहा कि पंचायत जमीन दे तो वे अपने खर्च पर जोहड़ बनवा देेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा और वे स्वयं जनसेवा के लिए राजनीति करते है, जनसेवा ही उनका धर्म है। क्षेत्र के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोगी रंगडी के पूर्व सरपंच सरदार जगजीत सिंह, इंद्रोश गुज्जर, गांच गदली के सरपंच जयंत सिंह, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर आदि के साथ गांव डिंग में पहुंचे। जहां पर सुनील कुमार पुत्र छोटूराम के आवास पर कार्यक्रम हुआ। जहां पर जगदीश सहारण, सीताराम बांसल, चंद्र शर्मा, भूप सिंह सहारण, बलबीर शर्मा, ताराचंद पंवार, छोटूराम, सुनील कुमार, मांगेराम, रामकुमार, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, रामकुमार,कर्ण सिंह दहिया, महावीर, चेतराम फुटेला, रोहताश कुमार, बलवंत सिंह, दुलीचंद, पवन कुमार आदि मौजूद थे। जहां पर करीब दर्जन भर परिवारों ने कांगे्रस और इनेलो छोडक़र हरियाणा लोकहित पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। विधायक गोपाल कांडा की ओर से गोबिंद कांडा ने सभी का स्वागत किया। सुनील कुमार के आवास पर हलोपा में शामिल हुए सभी लोगों ने गोबिंद कांडा को लड्डूओं से तोला और उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर गोबिंद कांडा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका अधिकारियों से फोन पर बातकर समाधान करवाया। कुछ किसानों ने एक खाल निर्माण की मांग रखी तो गोबिंद कांडा ने कहा कि जल्द से जल्द इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने गांव मोचीवाली की ढाणी माजरा में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर सरपंच कुलदीप सिंह, ऋषिकेश शास्त्री, हरजिंद्र सिंह गोदारा, जरनैल सिंह, बलजीत सिंह, सोनू पंचायत सदस्य, अवतार सिंह, लक्ष्मण गोयल, मुख्तयार सिंह, करनैल सिंह, नरेश पंचायत सदस्य, कुलदीप छिंपा, सुरेंद्र पंचायत सदस्य, रविंद्र डूडी, कृष्ण गोदारा, विजयपाल सुंडा, गोदूराम ढाका, बलजीत सिंह माहिया, राजेंद्र जाखड, शिवकुमार छिंपा,सुनील मोयल, रमन बैनीवाल, अनिल मोयल, दरिया सिंह सरपंच, हवा सिंह, साहब राम मोयल, रविकांत शर्मा सुदेश पचार और अनिल पचार आदि मौजूद थे।
इस मौके पर गोबिंद कांडा ने इस मौके पर समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ढाणी में जोहड़ बनवाने की मांग रखी तो गोबिंद कांडा ने कहा कि पंचायत जोहड़ के लिए जमीन उपलब्ध करवाए वे स्वयं के खर्च पर जोहड़ बनवा देंगे। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि विकास कार्यो का एस्टीमेट बनवाकर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवा देंगे। उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा जनसेवा के लिए राजनीति करते है, जनसेवा ही उनका धर्म है। क्षेत्र के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का विधायक गोपाल कांडा को सदा आशीर्वाद मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा क्योंकि सभी 31 गांव और नगर के सभी 31 वार्ड के लोग उनके परिवार के ही सदस्य हैं।
गोबिंद कांडा ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण से की शिष्टाचार मुलाकात
सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने जिला पुलिस मुख्यालय में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने बुके भेंटकर जिला की कमान संभालने पर एसपी का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। दोनों के बीच नशा मुक्ति को लेकर चर्चा हुई, कहा कि जनसहयोग से इस सामाजिक समस्या पर काबू पाया जा सकता है। गोबिंद कांडा ने उन्हें बताया कि विधायक गोपाल कांडा नशा मुक्त सिरसा को लेकर प्रयासरत है और सरकार के बाचतीत कर सिरसा में एक नशा मुक्ति मंजूर करवाया है, भूमि का चयन होते ही काम शुरू हो जाएगा।