मंत्री संदीप सिंह मामले में घिरे तो ट्विटर चर्चा से भागे मुख्यमंत्री खट्टर : अनुराग ढांडा

कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक फिर भी जनहित के मुद्दों असली विपक्ष की भूमिका आम आदमी पार्टी निभा रही: अनुराग ढांडा
 
सीएम खट्टर वन नेशन वन एजुकेशन पॉलिसी लागू क्यों नहीं करते?: अनुराग ढांडा

रोहतक । आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंन कहा कि जब से भिवानी में आम आदमी पार्टी का शपथग्रहण समारोह हुआ है। तब से हरियाणा में भाजपा और उनके नेता बौखलाए हुए हैं। सीएम खट्टर ने शपथग्रहण समारोह से पहले ही आम आदमी पार्टी की रट लगाई हुई है। सीएम खट्टर ने कहा कि कोई पार्टी मुफ्त की चीजें बांट रही है उस पर ध्यान नहीं देना। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सीएम खट्टर और उनके मंत्री मुफ्त की बिजली, मुफ्त की गाड़ी और मुफ्त की सभी सुविधाएं ले रहे हैं। क्या इन सभी सुविधाओं का त्याग करेंगे। यदि सीएम और मंत्रियों को ये सुविधाएं मिलती हैं तो आम आदमी को क्यों नहीं मिल सकती?

उन्होंने कहा कि जैसा आम आदमी पार्टी का शपथग्रहण समारोह हुआ ऐसी दूसरी पार्टियों की रैली होती थी। जिस प्रकार से शपथग्रहण समारोह में लोग उमड़ कर आए उससे इनकी रातों की नींद गायब हो गई है। कार्यक्रम के बाद फिर सीएम खट्टर ने बयान दिया कि आम आदमी पार्टी वालों को मुफ्त की आदत पड़ गई है। आम आदमी पार्टी ने जवाब में पूछा था कि जो सीएम खट्टर और मंत्रियों को मुफ्त की सुविधाएं क्यों नहीं छोड़ देते? इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने सीएम खट्टर से पूछा था कि आप ऐसे मंत्री को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, जिस पर महिला उत्पीड़न का आरोप हैं। पुलिस ने मामले में जांच करके चार्जशीट भी फाइल कर दी है। महिला कोच ने खुद आकर बताया कि किस तरीके से मंत्री संदीप सिंह ने उनके साथ गलत हरकत की। उसके बावजूद सीएम खट्टर मंत्री संदीप सिंह का बचाव क्यों कर रहे हैं। संदीप सिंह के पास सीएम खट्टर के ऐसे कौन से राज हैं जोकि उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही, इसकी भी जांच होनी चाहिए और सीएम खट्टर इसका जवाब दें।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नया शिगूफा छेड़ हुआ है, वन नेशन वन इलेक्शन। जबकि देश की जनता को वन नेशन वन एजुकेशन की जरूरत है। वन नेशन वन इलाज की जरूरत है। जिससे सबको बेहतर शिक्षा और सबको बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में न टीचर, न पीने का पानी और न शौचालय है। इनके लिए सीएम खट्टर वन नेशन वन एजुकेशन पॉलिसी लागू क्यों नहीं करते? उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सीएम खट्टर से परेशान हो चुकी है जितनी जल्दी चुनाव हों उतना अच्छा है। आम आदमी पार्टी हर चुनाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका भी नदारद है। प्रदेश के लोगों ने एक मजबूत विपक्ष बनाकर भेजा, 31 विधायक कांग्रेस को दिए। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर मुद्दे पर गायब रही। 31 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस महिला कोच उत्पीड़न मामले में 8 महीने तक एक चार्जशीट फाइल नहीं करवा पाई। कांग्रेस स्वार्थी नेताओं की पार्टी है। आपसी अंतर्कलह में ही कांग्रेस खत्म हो जाएगी। आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर संघर्ष करके पुलिस को चार्जशीट फाइल करने पर मजबूर किया। जब जाकर चंडीगढ़ पुलिस ने आनन फानन में चार्जशीट फाइल की। जब किसान, क्लर्क और सरपंच संघर्ष कर रहे थे तो कहां था विपक्ष? आज के समय में हरियाणा में केवल आम आदमी पार्टी ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है। भाजपा को ये समझ आ गया है कि यदि हरियाणा में उनके लिए कोई चुनौती है तो वो आम आदमी पार्टी है। इसलिए इनके सभी नेताओं की जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम रहता है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश में इतना विकास किया है कि प्रदेश का हर वर्ग सड़कों पर अपनी लड़ाई लड़ रहा है और इन्होंने इतना विकास किया है प्रदेश की हर महिला मान सम्मान के लिए रक्षा मांग रही है। यदि ऐसा विकास भाजपा ने किया है तो ऐसा विकास प्रदेश की जनता को नहीं चाहिए। प्रदेश की जनता को ऐसा विकास चाहिए जिससे गरीब से गरीब आदमी भी अपनी जगह समाज में बना सके। उन्होंने अनिल विज को थोथा चना बाजे घना बताया। उन्होंने कहा कि अनिल विज ऐसे ऐसे बयान देते हैं जिनका उनको भी पता नहीं होता। उनके खुद के मुख्यमंत्री तो उसने सीआईडी की रिपोर्ट साझा नहीं करते, बात बड़ी बड़ी करते हैं। पूर्व सीएम हुड्डा और भाजपा आपस में मिले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ महीने में 15 अक्टूबर तक हरियाणा के अंदर बूथ स्तर पर 10-10 लोगों की कमेटी तैयार हो जायेगी। हरियाणा में 20 हजार बूथों पर 10-10 लोगों की कमेटी का मतलब पूरे हरियाणा में 2 लाख पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के होंगे। उन्होंने कहा जिस पार्टी के पास 2 लाख पदाधिकारी होंगे, उस पार्टी को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सत्ता में है, लेकिन उनके पास दिल से काम करने वाले हजार कार्यकर्ता भी नहीं होंगे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, करण सिंह धनखड़, मोना सिवाच, दुष्यंत रंगा, पंकज शर्मा, मनोज वसिष्ठ, अरुण कटारिया, प्रवीण घुसखानी, भूषण वाधवा, मनीष धनाना, सतपाल बजाज, पंकज खुराना, नितिन वर्मा और डॉ. मुकेश मौजूद रहे।