ऑनलाइन खरीदारी करते समय अपने मोबाइल फोन को थर्ड पार्टी ऐप से सुरक्षित रखें ,ताकि साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सकें
साइबर ठग आपको सार्वजनिक जगह पर मुफ्त में वाई-फाई का उपयोग करने का प्रलोभन देकर ठगी कर सकते है ।
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा..........पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन व स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम बारे विस्तार से लगातार जानकारी दी जा रही है । इसी मुहिम के तहत आज ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने आईटी आई ऐलनाबाद में, बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चांद सिंह ने गांव भंगू व साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने गांव मुसाहिवाल के सरकारी स्कूल में पंहुच कर स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए ।
इस अवसर पर थाना प्रभारियों ने आमजन व स्कूली बच्चों से कहा कि आज के आधुनिक युग में लोग ऑनलाइन खरीदारी करते है । परंतु ज्ञान के अभाव में कुछ लोग ऑनलाइन खरीदारी करते समय साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है । इसलिए हर व्यक्ति को साइबर सिक्योरिटी के बारे ज्ञान होना चाहिए ताकि हम साइबर धोखाधड़ी से बच सकें । पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इंटरनेट के विकास और इसके बढ़ते फायदों के साथ साथ साइबर अपराधों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है । उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें, तथा ऑनलाइन खरीदारी करते समय थर्ड़र पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए ।
गूगल पे,पेटीएम,फोन पे आदि के माध्यम से पैसों का लेन देन करते समय धोखाधड़ी हो सकती है, इसिलए बैंक द्वारा जारी किए गए ऐप का ही इस्तेमाल करना चाहिए ताकि की किसी प्रकार की धोखाधड़ी हो तो संबंधित बैंक से संपर्क किया जा सके । पुलिस अधिकारियों ने आमजन व स्कूली बच्चों से आहावान करते हुए कहा कि व्हाट्सएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने की सलाह देते हुए साइबर अपराध से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए ।
1. मजबूत पासवर्ड बनाएं ।
मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने से आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी उन हैकरों से सुरक्षित रहती है जो खातों तक नही पहुंच पाते ।
2. अपने डिवाइस को सुरक्षित नेटवर्क दें ।
अपने डिवाईस को सुरक्षित नेटवर्क से कनेक्ट करने का प्रयास करना चाहिए और वाई-फ़ाई सिस्टम से कनेक्ट करते समय यह, सुनिश्चित करें कि आप जिस नेटवर्क से अपना डिवाइस कनेक्ट करते है, वह पासवर्ड से सुरक्षित है या नही ।
3 मुफ्त के वाई-फाई का प्रयोग न करें ।
साइबर अपराधी आपको सार्वजनिक जगह या खुले में मुफ्त में वाई-फाई का उपयोग करने का प्रलोभन देकर साइबर धोखाधड़ी का शिकार कर सकते है ।
4. अपने फ़ायरवॉल और एंटीवायरस को सक्रिय रखें ।
क्योकिं फ़ायरवॉल आपके नेटवर्क और आपके सभी उपकरणों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा है । फ़ायरवॉल यह सुनिश्चित करता है कि आपके सभी नेटवर्क सुरक्षित हैं।
5. अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें ।
अधिकांश लोग लैपटॉप और कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है, यदि आपका मोबाइल फ़ोन किसी वायरस के कारण क्रैश हो जाए तो आप डेटा और पैसा खो देंगे , इसलिए अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखें और अपने मोबाइल पर एक अच्छा एंटी वायरस ऐप इंस्टॉल करें।
6. सोच-समझकर क्लिक करें।
कोई भी साइट जो अनावश्यक व्यक्तिगत जानकारी देती है, उस पर सोच समझकर क्लिक करें, क्रेडिट कार्ड या बैंक संबंधी कोई जानकारी मांगते है तो इससे बचना चाहिए ।