प्रश्नोत्त्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सभा एवं शिक्षा समिति द्वारा हरियाणा द्वारा डॉक्टर अंबेडकर लाइब्रेरी अंबेडकर भवन बेगू रोड में संविधान दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में दो गु्रप वरिष्ठ गु्रप व कनिष्ठ गु्रप के तौर पर तीसरी से सातवीं कक्षा व आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर व संविधान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें वरिष्ठ गु्रप में 32 छात्र-छात्राओं तथा कनिष्ठ गु्रप में 18 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वरिष्ठ गु्रप में टीम बी जिसमें गौरव, जतिन, अजय व लवकुश थे, प्रथम स्थान पर रहे।

टीम जी जिसमें अनिल-1, अनिल-2, रीटा और अक्षय ने भाग लिया, द्वितीय स्थान रही तथा टीम एच जिसमें सोनम, राहिल बोयल आयुश व अमित थे, तृतीय स्थान पर रही। इस प्रकार कनिष्ठ ग्रुप में टीम ई जिसमें विष्णु, संदीप व अंजीला ने भाग लिया, प्रथम स्थान पर रही। टीम बी जिसमें कृषा, छवि व पुनित थे, द्वितीय स्थान पर तथा टीम सी जिसमें हर्षिता, युवराज व प्रवेग ने भाग लिया तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, बाबा साहेब की जीवनी तथा संविधान की प्रतियां देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्राफियां भी दी गई। इस अवसर पर सभा के प्रधान मोहनलाल इंदलिया, महासचिव हंसराज बौद्ध, कोषाध्यक्ष हनुमान सिंह पटीर के अलावा अशोक ढ़ोसीवाल, भरत सिंह, विद्या बौद्ध, शिमला रानी, डा. रेनुबाला, डा. कमल, छबील दास, मास्टर रविदास, पृथ्वीराज, सुरेन्द्र कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने संविधान की महत्वपूर्ण बातें समाज के लोगों व बच्चों को बताई तथा बच्चों को शिक्षा से जुड़ी हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन डा. रेनुबाला द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से करवा गया।