प्रदेश में नशे व बेरोजगारी की गिरफ्त में युवा पीढ़ी: आकाश आनंद

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। आजाद नगर हिसार में आयोजित बसपा की कैडर कैम्प की मीटिंग में विधानसभा रानियां से युवाओं ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाई। युवाओं के दल की अध्यक्षता रोहित गर्वा प्रदेश सचिव बसपा ने की।


मीटिंग की अध्यक्षता आकाश आनंद नैशनल को-ऑर्डिनेटर बसपा, विशिष्ट अतिथि रणधीर सिंह बैनीवाल केंद्रीय प्रभारी बसपा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, कुलदीप बाल्यान केंद्रीय प्रभारी बसपा हरियाणा, गुरमुख सिंह प्रभारी हरियाणा बसपा ने शिरकत की। मीटिंग की अध्यक्षता राजवीर सोरखी प्रदेश अध्यक्ष बसपा हरियाणा ने की। मीटिंग में बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. सहीराम, प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर, प्रदेश सचिव रोहित गर्वा, प्रदीप अम्बेडकर, लीलुराम आसाखेड़ा, रामसिंह प्रजापति, डा. हरपाल सिंह, हिसार जिलाअध्यक्ष रामफल बौद्ध, फतेहाबाद जिलाअध्यक्ष शमशेर सिंह, सिरसा जिला अध्यक्ष भूषण लाल बरोड़, कुलदीप बाहिया उपाध्यक्ष, मोहन लाल खारिया, दलबीर खारिया, सतबीर बिरट, राजकुमार उपस्थित थे। बसपा नैशनल कॉर्डिनेटर यूथ आईकान मा. आकाश आनंद ने कहा कि बसपा हरियाणा प्रदेश को बाबा साहेब और कांशीराम जी के सपनों का भारत बनाना चाहती है। स्कूलों में जहां बच्चों के साथ भेदभाव ना हो, ऐसा है बाबा साहेब के सपनों का भारत। जहां मां-बहनों के साथ अत्याचार ना हो ऐसा है, बाबा साहेब के सपनों का भारत, जहां हर जाति और धर्म को बराबर का सम्मान मिले ऐसा है, बाबा साहेब के सपनों का भारत।

ऐसा ही समतामूलक समाज बनाना है। जो समाज अपना इतिहास भूल जाते हैं, वो अपना इतिहास नहीं बना पाते हैं। इसलिए प्रदेश के नौजवानों को बहन मायावती के बताये दिशा-निर्देश पर काम करना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी ने अपने शासनकाल में बहुजन समाज में जन्मे, संतों, गुरुओं व महापुरुषों को भी पूरा आदर-सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, सत्ता में आने के बाद सर्वसमाज के हितों को ध्यान में रखकर देश की आर्थिक नीति तैयार करेगी, अर्थात दूसरी पार्टियों की सरकारों की तरह पक्षपात वाला रवैया नहीं अपनाएगी।