सड़क दूर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट अवश्य लगाए युवा : एडीजीपी श्रीकांत जाधव
 

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सड़क सुरक्षा को लेकर शहर के मुख्य चौक का किया निरीक्षण, काटे चालान
 

सिरसा।हिसार मंडल के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूकता कम है। हेलमेट न पहनने में कोई समझदारी नहीं है, युवा वर्ग हेलमेट न पहनने में अपनी शान समझते हैं, ये सोच बदलनी होगी। हेलमेट आपकी जिंदगी बचाता है, इसलिए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहने युवा।


वे सोमवार को स्थानीय महाराणा प्रताप चौक, बाजेकां नाका, सतनाम चौक, सांगवान चौक, आईटीआई रोड, सिविल अस्पताल नाका, बस स्टैंड आदि स्थानों पर सीलिंग प्लान के तहत लगाए गए नाकाबंदी की चैकिंग की और सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी किए।


एडीजीपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हरियाणा पुलिस के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है, बिना हेलमेट के चलना, ट्रिपल राइडिंग, लेन कटिंग, ओवर स्पीडिंग, बुलट पटाका आदि का समाज पर गलत प्रभाव पड़ता है, ये दूर्घटनाओं के कारण भी बनते हैं। नियमों की पालना करवाना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रोजाना सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की मौत होती है। जिनमें ज्यादातर दोपहिया, वे वाहन चालक होते हैं, जिन्होंने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया होता। उन्होंने कहा कि युवा हेलमेट लगाने को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है, लेकिन बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हैं, जोकि उनकी जान पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि खासकर युवा वर्ग वाहन चलाते वक्त अधिक लापरवाही करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हादसों में जान गंवाने से बचने के लिए युवा हेलमेट का प्रयोग अवश्य करेें, ताकि हादसों को रोककर बेशकीमती जानों को बचाया जा सके।