PM मोदी की तरह खान सर ने भी नहीं माना भद्रा; Record छह हजार राखी बंधवाकर आए सामने

 

Mhara Hariyana News, Patna
Bihar के पटना वाले खान सर You tube की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। वह लगातार चर्चा में रहते हैं। आज एक बार फिर से चर्चा में है। रक्षाबंधन में 6000 से अधिक बहनों से राखी बंधवाई। राखियों से उनका कलाई भर चुकी थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि PM नरेंद्र की तरह खान सर ने भी इस बार भद्रा नहीं माना। उन्होंने 6000 से अधिक राखी बनवाई। 

सैकड़ों छात्राओं ने खान सर के साथ ली सेल्फी
इधर, बुधवार सुबह खान सर के कोचिंग के बाहर राखी कार्यक्रम को लेकर छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। करीब 8 हजार से अधिक छात्रों की भीड़ थी। खान सर ने कार्यक्रम के दौरान एक-एक कर सभी छात्राओं से राखी बंधवाई। करीब 3 घंटे तक यह कार्यक्रम चला। सैकड़ों छात्राओं ने खान सर के साथ सेल्फी ली। छात्रओं ने कहा कि खान सर के यहां वर्षों से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लड़कियां यहां आकर खान सर को राखी बांधती है।

जानिए, कौन हैं पटना वाले खान सर
Bihar के पटना वाले खान सर You tube की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय है। इसके करीब डेढ़ करोड़ फॉलोवर्स हैं। वह करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। वे पढ़ाते वक्त विद्यार्थियों और candidates से ठेठ देसी Bihari अंदाज में ही बात करते हैं।