मिर्जापुर लूटकांड: गार्ड को देखते ही बेखौफ बदमाशों ने मारी थी गोली, दिनदहाड़े वारदात का एक और वीडिया सामने आया

 

Mhara Hariyana News, Varansi : मिर्जापुर में Axix Bank के सामने खड़ी Cash van से 12 सितंबर को हुए लूट एवं गार्ड की हत्या का मामला अबूझ पहले बन गई है। घटना के छह दिन बाद भी बदमाशों को पकड़ना तो दूर Police या STF को कोई ठोस सुराग तक नहीं मिला है। 
इस बीच सोमवार को वारदात से जुड़ा एक और Video सामने आया है। Cash van में लगे कैमरे में रिकॉर्ड Video में साफ दिख रहा है बदमाशों के मन में कोई खौफ नहीं था। Cash van से थोड़ी दूर बाइक खड़ी कर आए चार बदमाशों में से एक ने गार्ड को देखते ही गोली मार दी थी।

इसके बाद एक बदमाश cash van में से रुपयों से भरा बॉक्स उठाता है। जबकि बाकी तीन बदमाश तीनों दिशा में अलर्ट रहते हैं। घटनास्थल के आसपास कई लोग खड़े हैं लेकिन मूर्ति की तरह खड़े रहते हैं। इस वारदात के खुलासे के लिए Police महकमा कड़ियों को जोड़ने में लगा है।

अब तक पांच हजार से अधिक लोगों से पूछताछ 
जोन के 10 जिलों की Police के साथ STF और अन्य जिले की Police लगी है। एडीजी जोन वाराणसी भी जिले में हर कार्रवाई पर नजर रखे हैं, पर Police को अब तक सिर्फ फोटो के अलावा कुछ और हासिल नहीं हो सका है। Axix Bank के सामने बीते मंगलवार को हुए Cash van से लूट की घटना को छह दिन बीत गया है।

घटना का खुलासा करने में लगी Teams ने अब तक पांच हजार से अधिक लोगों से पूछताछ और 10 हजार से अधिक मोबाइल नंबर को खंगाल चुकी है। Police ने अपने मुखबिरों से लेकर जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ कर चुकी है। हाल ये है कि Police को घर-घर जाकर अपराधियों का सुराग हासिल करने का प्रयास कर रही है, पर उसमें भी कोई लीड नहीं मिल सकी है। अभियान में लगी STF और क्राइम ब्रांच की Team नेपाल, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जाकर जांच कर रही है।

लूटकांड खुलासे के लिए विंध्यवासिनी धाम में पूजा
Cash van लूट कांड का जल्द खुलासा किए जाने और आरोपियों की गिरफ्तार के लिए मां विंध्यवासिनी मंदिर के छत पर रविवार को पूजा-पाठ किया गया। श्री विन्ध्य पंडा समाज पूर्व मंत्री व विंध्याचल वार्ड के सभासद अवनीश मिश्रा के नेतृत्व मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की गई। मां से मांगा गया कि Police को दिव्य दृष्टि और शक्ति प्रदान करें। जिससे लूट कांड के आरोपी पकड़े जाएं।