सरदार पटेल के बिना नहीं की जा सकती ‘अखण्ड भारत’ की कल्पना- गृहमंत्री अमित शाह

'Akhand Bharat' cannot be imagined without Sardar Patel: Home Minister Amit Shah

 

Mhara Hariyana News:

सरदार पटेल की 147वीं जयंती के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित सरदार पटेल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की. यहां अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि ‘बहुत कम लोग ऐसे होंगे सरदार सरीखे कि अपनी प्रसिद्धी के लिए काम नहीं किया. आंदोलन के साथ लोगों का जुड़ाव चाहिए और सरदार ने ऐसा किया.. सरदार ने अपने लिए कुछ नहीं किया. सरदार को भारत रत्न मिलने, उनका स्मारक बनने और उनके विचारों को संकलित करने में कई साल लग गए.. सरदार अमर हैं.’


उन्होंने कहा बहुत कम लोग जानते हैं कि अमूल जो आज एक नजीर बना हुआ है और 60 हजार करोड़ सालाना आमदनी करता है उसकी परिकल्पना असल में सरदार पटेल ने की थी. शाह ने कहा 500 से ज्यादा रियासतों को भारत में विलीनीकरण सरदार पटेल ने कैसे किया, कितना परिश्रम किया इसका एक उदाहरण मैं आपक देता हूं.

‘जिस व्यक्ति का फेफड़ा भी ठीक से नहीं काम करता था वो देश के लिए जीता था’
शाह ने कहा ‘मैं खुद भी एक रियासत से संबंध रखता हूं, हमारे रियासत का भारत में विलीनीकरण करने का समय सरदार पटेल रात के 4.30 बजे का दिया था, बड़ौदा में मेरे परिवार वाले जाकर विलीनीकरण किया था.’ इससे आप समझ सकते हैं कि जिस व्यक्ति का फेफड़ा भी ठीक से काम नहीं कर रहा था वो देश के लिए कैसे जीता था.

बिना सरदार के नहीं की जा सकती अखंड भारत की कल्पना
अमित शाह ने कहा आज अमूल हर साल गुजरात की 36 लाख बहनों को रोजगार देता है. कोआपरेटिव मूवमेंट को जमीन पर उतारने का श्रेय सरदार को जाता है. शाह ने कहा जब तक सरदार को नहीं मानोगे तब तक उनको समझ नहीं पाओगे. उन्होंने कहा अखंड भारत की कल्पना नहीं की जा सकती बिना सरदार पटेल के.