1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव, जानें कहां-कहां होगी वोटिंग

By-elections on 1 Lok Sabha and 6 Assembly seats on February 27, know where voting will take place
 

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इसी के साथ आयोग ने 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव की भी घोषणा की है. उपचुनाव 27 फरवरी को होंगे और नतीजे 2 मार्च को ही आएंगे.


महाराष्ट्र की 2 और तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में 1-1 सीट पर उपचुनाव होने हैं. लक्षद्वीप में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं, जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं.