‘नेता-अधिकारी का नाम बताएं, हम उन लोगों को नहीं छोड़ेंगे’, पायलट के प्रहार पर गहलोत का पलटवार

'Give the name of the leader-officer, we will not spare them', Gehlot retaliates on Pilot's attack

 


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को नागौर के परबतसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पेपर लीक की घटनाओं पर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया था जहां अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. गहलोत ने मंगलवार को कहा कि हमें नेता-अधिकारी का नाम बता दें, हम कार्रवाई कर देंगे. सीएम ने कहा कि राज्य में पेपर लीक करने वालों पर जो कार्रवाई की गई है वह सरगना ही है. मालूम हो कि पायलट ने आरपीएससी सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि लगातार राज्य में हो रही पेपर लीक की घटनाओं से मन आहत है. उन्होंने सरकार के एक्शन पर कहा था कि छोटे-मोटे दलालों को पकड़ने से अच्छा है कि अब सरगनाओं पर लगाम लगाई जाए.


बता दें कि सचिन पालयट के बयान पर सीएम गहलोत ने सीधे तौर पर पायलट का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि सीएम गहलोत ने पायलट को ही जवाब दिया है.


पेपर लीक गिरोह पर कर रहे हैं एक्शन : गहलोत
वहीं सीएम ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसने भी पेपर लीक किए हैं और षड्यंत्र किए हैं हम उनको किसी हाल में नहीं छोड़ेंगे. गहलोत ने कहा कि पेपर लीक मामले में कोई नेता और अधिकारी शामिल नही हैं और पेपर लीक गिरोह सक्रिय है जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

सीएम ने बताया कि मकान ध्वस्त कर दिए, कोचिंग संस्थान ध्वस्त कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार में कई पेपर लीक हुए थे लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज विपक्ष भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहा है.