PM मोदी के बदजुबान मंत्री, सभा में कांग्रेस विधायक को दी गाली; अब दे रहे सफाई

PM Modi's rude minister, abused the Congress MLA in the assembly; now giving clarification
 


बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की गाली गलौच वाली भाषा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ हल्ला बोलते उनके सरकार और पार्टी से बर्खास्तगी की मांग की है. मध्य प्रदेश में डिंडौरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने दावा किया कि ऐसे सांसद को 2024 के चुनाव में जनता घर बैठा देगी. लेकिन तब तक उन्हें पार्टी और सरकार से बर्खास्त कर देना चाहिए. केंद्रीय इस्पात ग्रामीण राज्य मंत्री कुलस्ते ने हाल ही में कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और एक विधायक का नाम लेते हुए सार्वजनिक तौर पर गाली गलौच की भाषा का इस्तेमाल किया था.


केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है. मंत्री कुलस्ते पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेसियों ने अपने 15 माह में कार्यकाल में लोगों को पानी तक नहीं पिलाया. वह अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस और कमलनाथ ने किसानों को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया है. केंद्रीय मंत्री निवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. कहा कि उन्होंने कर्ज माफी योजना को फर्जीवाड़ा बताया था. बिना कानूनी प्रावधान के यह योजना लाने की वजह से आज तक एक भी व्यक्ति का कर्ज माफ नहीं हो सका. इसी क्रम में उन्होंने निवास के विधायक को बदमाश तक कह दिया.

मामला गर्माने पर दी सफाई
सोशल मीडिया पर संबंधित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर सामने आए. उन्होंने इस बयान के लिए माफी तो नहीं मांगी, लेकिन सफाई दी है. कहा कि वह देश के हरेक जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं. वह कभी किसी जनप्रतिनिधि के साथ अभद्रता नहीं करते.


बयान पर शुरू हुई सियासत
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. जबलपुर के विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि वायरल वीडियो बीजेपी के चाल और चरित्र को दर्शाता है. यह जाहिर करता है कि संवैधानिक पद पर बैठने के बाद भी बीजेपी के नेता अपने मूल चरित्र को नहीं छोड़ते. उधर, निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में स्वीकार किया था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पुलते जलाने और काले झंडे दिखाने का ऐलान किया.