नूपुर शर्मा को राज ठाकरे का समर्थन, बोले- ‘ओवैसी भी देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है’

Raj Thackeray supports Nupur Sharma, says 'Owaisi also makes objectionable remarks on gods and goddesses'
 

Mhara Hariyana News
राज ठाकरे ने कहा कि जाकीर नाईक ने भी अपने कई भाषणों में कह चुका है, उससे किसी ने माफी नहीं मंगवाई. ये ओवैसी भाई हमारे देवी-देवताओं को क्या-क्या कहते हैं, उन्हें कोई कुछ नहीं कहता.
नूपुर शर्मा को राज ठाकरे का समर्थन, बोले- 'ओवैसी भी देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को लोगों के सामने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में आरोप लगा की मनसे और राज ठाकरे आंदोलन बीच में छोड देते हैं. राज ठाकरे ने कहा कि हमारे सारे आंदोलन देख लीजिए. सरकार ने कहा था हम टोल बंद करा देंगे पर उनसे कोई सवाल नहीं पूछेगा. हमारे आंदोलन के कारण कई टोल बंद हुए. हमारी वजह से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए. वहीं नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के बारे उन्होंने कुछ अपने मन की बात नहीं कही.


राज ठाकरे ने कहा कि जाकीर नाईक ने भी अपने कई भाषणों में वही बात कह चुका है, उसे किसी ने कुछ नहीं, किसी ने माफी नहीं मंगवाई. ये ओवैसी भाई हमारे देवी-देवताओं को क्या-क्या कहते हैं, उन्हें कोई कुछ नहीं कहता.

महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात खराब
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र में जो राजनीतिक हालात उत्पन्न हुए हैं वो घातक हैं. उन्होंने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे से मिलके और उनके बोल के पार्टी से बाहर निकला था. जब बालासाहेब ठाकरे को यह पता चला तो उन्होंने मुझे गले लगाया और बोले जा. मैंने कोई धोखा नहीं किया और अपनी खुद की पार्टी खड़ी की. किसी के साथ सत्ता में शामिल नहीं हुआ.

मनसे ने लड़ी महाराष्ट्र के लोगों की लड़ाई
उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने से लेकर आज तक मनसे ने महाराष्ट्र के लोगों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारे कहने पर मोबाइल पर मराठी में कम्पनी की तरफ से बोलना शुरु किया गया. वहीं टोल पर उन्होंने कहा कि ब्रिज या रास्ता बनाने के लिये जो लागत लगती है वो टोल पर वसूल किया जाता है. हमारा सवाल यह था कि यह टोल कितने सालों तक लिये हैं और यह पैसा जाता कहां है, पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.


95 प्रतिशत लाउडस्पीकर के आवाज कम
राज ठाकरे ने बताया कि पुलिस के अनुसार 95 प्रतिशत लाउडस्पीकर के आवाज कम हुए हैं. मस्जिद पर लगे लाऊडस्पीकर कितने सालों से नहीं उतरे, लेकिन हमने वो करके दिखाया. उन्होंने कहा कि कवी इकबाल ने कहा है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, लेकिन हम भारत कहते हैं.