Akhilesh यादव ने बताया क्या है 'PDA', दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इससे जुड़ने की अपील की

 

Mhara Hariyana News, Lucknow

सपा अध्यक्ष Akhilesh यादव ने बुधवार को Tweet कर कहा कि PDA मूल रूप से ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग शामिल हैं।

उन्होंने लोगों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है। कहा कि जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें।

उन्होंने Tweet कर कहा कि PDA मूल रूप से ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग शामिल हैं, जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें!

सपा अध्यक्ष ने बीते दिनों एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को PDA हराएगा। उन्होंने कहा था कि जिस तरह 2014 में भाजपा का आगमन हुआ था ठीक वैसे ही 2024 में भाजपा की विदाई हो जाएगी।

Akhilesh यादव ने अंतरराष्ट्रीय Yog दिवस पर Tweet कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने Tweet किया कि अन्तरराष्ट्रीय Yog दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ! Yog तन, मन और आत्मा के एकात्म का वो Yog है, जो स्वयं को स्वयं से जोड़ता है और व्यक्तित्व का विकास करके अन्य से भी जुड़ने की प्रेरणा देता है।