बढ़ते खालिस्तानी आतंक के बीच कनाडा को समझ आई, बोले- नफरत के लिए यहां कोई जगह नहीं

 

Mhara Hariyana News, New Delhi : 
Canada को लग रहा है कि अब भारत की बात धीरे-धीरे समझ आ रही है। दरअसल भारत, Canada के सामने कई बार खालिस्तानी terror के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुका था लेकिन Canada की सरकार इस सब से अंजान बनी रही। अब जब दोनों देशों के संबंधों में इस मुद्दे पर खटास आ गई है तो अब लग रहा है कि Canada की सरकार को भी खालिस्तानी terror का नुकसान महसूस हो रहा है और वहां की सरकार ने कहा कि 'Canada में नफरत, आक्रामकता और धमकी के लिए कोई जगह नहीं है।'

Hindu Canadaई समुदाय में डर का माहौल
बता दें कि बीते दिनों खालिस्तानी terrorist गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो संदेश जारी कर Canada में रहने वाले हिंदुओं को भारत चले जाने की धमकी दी थी। इसके बाद Canada में रहने वाले भारतीय समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा है। 

जिसे लेकर Canada में रह रहे Hindu समुदाय के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। Canada में Hindu समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। अब Canada की सरकार का इस ओर ध्यान गया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने बयान जारी किया है। 


Canada सरकार ने की आलोचना
Canada के सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग ने Hindu Canadaई लोगों के खिलाफ पोस्ट की जा रही वीडियो पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। Canada सरकार ने कहा कि 'वीडियो का प्रसार आक्रामक और घृणास्पद है और यह सभी Canadaई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है'। सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में Canada सरकार ने लिखा कि 'आक्रामकता, नफरत, डराने-धमकाने या डर पैदा करने वाली कार्रवाइयों का इस देश में कोई स्थान नहीं है। 
यह हमें बांटने की कोशिश है। हम सभी Canadaई लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और कानून के शासन का पालन करते हैं। Canadaई अपने समुदाय में सुरक्षित महसूस करने के हकदार हैं।' 

हरदीप निज्जर की हत्या से बढ़ा तनाव
बता दें कि बीती 18 जून को Canada के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। Canada की सरकार ने इस हत्या का आरोप भारतीय एजेंटों पर लगाया है। 

जिसे लेकर भारत और Canada के रिश्तों में तनाव आ गया है। भारत ने Canada के आरोपों को बेतुका बताया है और Canada द्वारा भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के जवाब में भारत ने भी Canada के राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।