बाराबंकी: सांसद बृजभूषण बोले, कौन कटवा रहा है मेरा टिकट... सांसद दानिश अली को गिरेबान में झांकने की सलाह दी

 

Mhara Hariyana News, Barabanki : 
Gaunda के MP बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि 2024 में एक बार फिर Modi सरकार बनने जा रही है। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आपका टिकट कट रहा है? क्योंकि Social Media पर काफी चर्चा हो रही है तो MP बृजभूषण हाजिर जवाबी के साथ बोले कौन कटवा रहा है मेरा टिकट। नाम बताइए।

उन्होंने पत्रकार से उल्टे सवाल किया कि क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं? उन्होंने कई बार यह सवाल किया। MP बृजभूषण शरण सिंह रविवार को बाराबंकी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे।

Sansadमें चर्चा के दौरान BJP MP रमेश बिधूड़ी और बसपा MP Danis Ali के बीच असंसदीय भाषा के प्रयोग पर MP बृजभूषण ने कहा कि बिधूड़ी जी ने जो कहा उसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी लेकिन Danis Ali को भी अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए।

MP ने कहा कि Sansadमें हुई इस घटना के लिए जितना जिम्मेदार बिधूड़ी है उतना ही Danis Ali भी। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे प्रधानमंत्री बोल रहे हो या गृहमंत्री Danis Ali रनिंग कमेंट्री जरूर करते हैं। यह ठीक नहीं। इस मौके पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष हुआ। कार्यक्रम में MP उपेंद्र रावत, हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत समेत तमाम लोग मौजूद थे।