भाजपा विधायक के घर सुसाइड: चंद घंटे पहले मुस्कुराते हुए श्रेष्ठ तिवारी ने ली थी सेल्फी

 

Mhara Hariyana News, Lucknow : लखनऊ के हजरतगंज स्थित BJP विधायक Yogesh Sukla के सरकारी फ्लैट पर उनके सोशल 
मीडिया टीम लीडर ने Sucide कर ली। सूचना पर पहुंची Police दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव उतारा। हजरतगंज इंस्पेक्टर Parmod Kumar पांडेय ने बताया कि बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय Shrestha Tiwari बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। 

रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था। रात करीब साढ़े 11 बजे श्रेष्ठ ने फंदा लगा लिया। Sucide का कारण पता किया जा रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

कॉल कर बोला.. Sucide करने जा रहा हूं
इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने Sucide से पहले प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी। इस दौरान विवाद होने पर उसने वीडियो कॉल पर ही गले में फंदा डालकर कहा था कि Sucide करने जा रहा है। यह देख प्रेमिका फ्लैट पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। श्रेष्ठ के भाई ने उसकी प्रेमिका के खिलाफ तहरीर दी है।

युवक ने चंद घंटे पहले मुस्कुराते हुए सेल्फी ली
Shrestha Tiwari और युवती की दोस्ती करीब चार साल पहले हुई थी। फिर प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। घटना से कुछ घंटे पहले दोनों ने सेल्फी ली थी। इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया था। इसमें लव का इमोजी बनाकर लिखा था... क्यों तिवारी जी..। इसके चंद घंटे बाद श्रेष्ठ ने फंदे पर लटककर Sucide कर ली। सवाल है कि जो कुछ ही देर पहले मुस्कुरा रहे थे। 
सबकुछ ठीक था। अचानक ऐसा क्या हो गया कि श्रेष्ठ ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। श्रेष्ठ और युवती दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैं। दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। एक-दूसरे के कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। 27 अगस्त को दोनों के रिश्ते के चार साल पूरे हुए थे। इस दिन दोनों ने अलीगंज के एक रेस्टोरेंट में केक काटकर खुशी का इजहार किया था। 

 
जानकारी ये भी सामने आ रही है कि जब रविवार शाम को श्रेष्ठ बीकेटी से फ्लैट के लिए निकला तो यहां युवती उससे मिलने आई थी। दोनों ने विधायक निवास के बाहर चाय थी पी थी। अब सवाल है कि इसी दौरान या फिर यहां से जाने के बाद फोन पर दोनों का विवाद हुआ। ये स्पष्ट नहीं हो सका। 

इसके चार-पांच घंटे बाद ही श्रेष्ठ ने फांसी लगा ली। इन सभी बिंदुओं पर Police तफ्तीश कर रही है। घटना के बाद युवती को सिविल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, Police उससे पूछताछ कर रही है।
 
फोटो पर विवाद की चर्चा, कोई 'तीसरा' तो नहीं
चर्चा है कि कुछ दिन पहले युवती ने कुछ फोटो एक दूसरे लड़के के साथ शेयर किए थे। इसकी वजह से दोनों में विवाद हुआ था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है। आशंका ये भी है कि इसी तरह की वजह ही विवाद की जड़ तो नहीं बनी। श्रेष्ठ के परिजन का कहना है कि मोबाइल में पूरे साक्ष्य हैं। Police मोबाइल खंगालेगी तो मामला स्पष्ट हो जाएगा। क्योंकि अभी तक ये सामने आया है कि युवती से विवाद के बाद श्रेष्ठ ने Sucide की, लेकिन विवाद की वजह नहीं पता चल सकी है।
 
क्या फ्लैट में भी गई थी युवती
जो सेल्फी युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है वह घर के भीतर की है। ऐसे में अंदेशा है कि शायद शाम को युवती श्रेष्ठ के साथ फ्लैट पर गई थी। वहीं पर ये सेल्फी ली गई। फिर वह चली गई। कहीं ऐसा तो नहीं वहीं विवाद हुआ हो। फिर वह चली गई हो। बाद में श्रेष्ठ ने गले में फंदा लगाकर वीडियो कॉल की। तब युवती दोबारा वहां पहुंची। Police ने फुटेज कब्जे में ली हैं।

युवती के पिता Police विभाग में, कहीं जांच में हेरफेर न करवा दें
परिजन ने बताया कि रक्षाबंधन पर श्रेष्ठ घर आया था। चचेरी बहनों से राखी बंधवाई थी। उसके बाद वह लौट गया था। तब से घर नहीं आया। उनका कहना है कि युवती के पिता Police विभाग में है। ऐसा न हो कि वह दबाव बनाकर जांच में हेरफेर करवा दें।

आखिर कैसे संपर्क में आए दोनों
अब तक जो जानकारी मिली है, उससे पता चला है कि युवती अलीगंज इलाके की रहने वाली है। अब सवाल है कि आखिर वह श्रेष्ठ के संपर्क में कैसे आई। अंदेशा है सोशल मीडिया या फिर किसी कॉमन दोस्त के जरिये उसकी दोस्ती युवती से हुई। वहीं एक और अहम बात सामने आई है। जिस फ्लैट में श्रेष्ठ ने Sucide की वहां पर विधायक का एक गनर भी रहता था, लेकिन रविवार को वह नहीं था।