सिरसा में कांग्रेसजनों ने फूंका भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पुतला

भारतीय जनता पार्टी चुनाव में अपनी हार से बौखलाकर युवा नेता राहुल गांधी जी की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश में लगी हुई है- बजरंग गर्ग 

 
 
देश व प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी व खराब कानून व्यवस्था से जनता बेहद दुखी है- बजरंग गर्ग 

सिरसा- आज देश भर में राहुल गांधी की  बढ़ती लोकप्रियता तथा जनाधार को देख कर भाजपा बोखला गई है , राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई भारत की जनता का अपार प्यार एवं राहुल गांधी के प्रति जन समर्थन को देखकर भाजपा ओछी राजनीति सर उतारू हो गई है। भाजपा की ओछी राजनीति के खिलाफ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सिरसा जिला द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी ने जो अपनी बौकलाहट के कारण राष्ट्रीय युवा नेता राहुल गांधी जी की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश करने के विरोध में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व सिरसा जिला प्रभारी बजरंग गर्ग के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भगवान परशुराम चौक पर पुतला जलाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का माहौल कांग्रेस पार्टी के पक्ष में देखकर भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है। भाजपा पार्टी बौखलाहट के कारण राष्ट्रीय युवा नेता राहुल गांधी जी के खिलाफ रात-दिन गलत प्रचार करके अपनी जेब मिटाने में लगी हुई है जो निंदनीय हैं। भाजपा सरकार वोट लेने के लिए देश व प्रदेश में आपसी भाईचारा खराब करने में लगी हुई है, जिसे किसी कीमत पर भाईचारा खराब नहीं होने दिया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी असफलता को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं पर ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग करके झूठ केसों में फंसाने में लगी हुई है। जबकि देश व प्रदेश की जनता आज भाजपा सरकार से जनता मुक्ति चाहती है। आज देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई, बेरोजगारी व खराब कानून व्यवस्था से जनता बेहद परेशान है। जनता वोट की चोट से भारतीय जनता पार्टी को घर बिठाने का काम करेगी। जनता के सहयोग से केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ जुल्मों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय कहते थे कि हमारी सरकार आने पर 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देंगे लेकिन नौकरी देने की बजाएं भाजपा सरकार ने नौकरी छीनने का काम किया है। युवाओं को नौकरी देने की घोषणा भी एक जुमला बनकर रह गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी व डॉ सुशील इंदौरा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, अमीर चावला, वीरभान मेहता, सुभाष जोधपुरिया, रतन गेदर,मलकीत सिंह खोसा, राजेश चाडीवाल, गजानंद सोनी, डॉक्टर आजाद केलनिया, अशोक चिंडलिया, प्रदीप सैनी, मनमोहन मिढ़ा, दिलीप नेजीया,जगदीश कंबोज, रामचंद्र लिंबा, उर्मिल भारद्वाज,कमजीत कौर, कुलवंत कौर, मनजीत कौर,कैलाश कानूनगो, राजकुमार चंदा, सोम चावला, दिलबाग सिकंदरपुर, रिशपाल कंबोज, राम सिंह बेनीवाल, लादू राम पुनिया, चंद्रशेखर सोनी, मिंकू ,कमल कांटीवाल, हनुमान जाखड़, तिलक चांदेल, सज्जन सरपंच, प्रेम कुमार, शंकर ठेकेदार, सुरेंद्र कायत, रिंकू ठाकुर, भोला सिंह, हरविंदर बेगू, नायब थेराज आदि कांग्रेस नेता प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।