'कड़वाहट पैदा होती है तो खुशी से अलग हो जाएंगे', गठबंधन को लेकर बोले Dushyant Chautala
Mhara Hariyana News, Rohtak
JJP और BJP के लिए गठबंधन मजबूरी नहीं है। Haryana को विकास की राह पर लेकर चलना दोनों पार्टियों का कर्तव्य है। न ही BJP अपनी जिम्मेवारी से पीछे हट सकती और न ही JJP। यह बात उप मुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने जिला विकास भवन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कही।
इच्छा यही है कि दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें- Dushyant Chautala
हालांकि उन्होंने सूरजखुखी पर किसानों पर कुरुक्षेत्र में हुए लाठीचार्ज, JJP विधायक रामकरण काला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के मामले में चुप्पी साध ली और कोई जवाब नहीं दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को स्थिरता व स्थिर सरकार देने के लिए गठबंधन किया था।
अब गठबंधन अच्छे से चल रहा है और आगे भी इसी तरह चलता रहेगा। हमारी तो इच्छा यही है कि दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें।
Police इस मामले में अपनी कार्रवाई निरंतर कर रही है
लेकिन आने वाले समय में तय होगा कि दोनों पार्टियां मिलकर क्या निर्णय लेती हैं। किस समय वह बदल जाएं, उस बात पर कुछ कहा नहीं जा सकता। इसकी अभी घोषणा नहीं की जा सकती।
फिलहाल दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही हैं। पहलवानों की बात करें तो उन्होंने कहा कि आप और हम क्या कर सकते हैं, Police इस मामले में अपनी कार्रवाई निरंतर कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल में लिए गए कर्ज को कम किया है। वर्तमान सरकार में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है। इससे लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहे हैं।