‘ED तय करती है कौन किस Party में जाएगा’, Sanjay Raut ने Sarad Pawar के आरोपों को बताया गंभीर

 

Mhara Hariyana News, Mumbai
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद Sanjay Raut ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि Election Commision और सभी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। वहीं, उन्होंने Sarad Pawar के एक बयान की भी बात की। 

उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख Sarad Pawar ने हाल ही में कहा कि ED तय करती है कि कौन नेता किस Party में जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी ED ही तय करता है कौन Minister बनेगा। राउत ने कहा कि यह पवार साहब का बहुत गंभीर बयान है।

भतीजे ने चाचा को नहीं बनाया 
वहीं, एक दिन पहले Sanjay Raut ने महाराष्ट्र के उपमुख्यMinister अजित पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अजित इतने बड़े नेता नहीं है कि Sarad Pawar को ऑफर दे सकें। उन्होंने कहा था कि अजित पवार को Sarad Pawar साहब ने बनाया है। न कि भतीजे ने अपने चाचा को बनाया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से भी ज्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताए हैं। साथ ही चार बार महाराष्ट्र के मुख्यMinister रहे हैं। उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है। 

राउत ने आगे कहा था कि अजित पवार का इतना बड़ा कद नहीं है कि वह Sarad Pawar को कोई ऑफर दे सकें। 

नाम बदलने पर तंज
वहीं, दूसरी ओर राउत ने सोमवार यानी 14 अगस्त को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर प्रधानMinister संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) सोसायटी करने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि आप इमारत का नाम बदल सकते हैं, लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते।