हरियाणा कांग्रेस में घसासान: सैलजा व सुरजेवाला ने की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात

 

Mhara Hariyana News, Chandigarh
हरियाणा Congress में संगठन खड़ा करने को लेकर शुरू हुई जद्दोजहद के बीच Party में ही घमासान मच गया है। गुटबाजी के चलते पर्यवेक्षकों और समन्वयकों के सामने ही Workers में धक्का-मुक्की और हंगामे का मामला अब Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के दरबार में पहुंच गया है। Workers की अनदेखी और पीड़ा को लेकर मंगलवार रात को Congress की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी Sailza और रणदीप Surjewala ने Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और संगठन महासचिव से मुलाकात की।

दिल्ली में हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि एक धड़े द्वारा Congress Workers को दरकिनार किया जा रहा है। इससे कार्यकर्ता हताश हो रहे हैं। दोनों नेताओं ने प्रदेश के Workers की यही पीड़ा उनके सामने रखी। वरिष्ठ Congress नेताओं ने पर्यवेक्षकों और समन्वयकों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। 

Media से बातचीत के दौरान Surjewala ने साफ कहा कि उनका और Sailza का परिवार पीढ़ियों से Congress के साथ है। कुछ लोग Party में बिखराहट पैदा करना चाहते हैं, इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता। यही सभी बातें अध्यक्ष और संगठन महासचिव के सामने रखी गई हैं।
 
एक सोची समझी रणनीति के तहत कुछ लोग Party में बिखराहट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ये कतई स्वीकार्य नहीं है। Congress का घर तोड़ने के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। हमने Workers की वेदना और पीड़ा को अध्यक्ष के सामने रखा है। Congress के Workers को नजरअंदाज करके छोड़ना मंजूर नहीं है। हमें अध्यक्ष खरगे पर पूरा विशवास है। - रणदीप सुरेजाला, राष्ट्रीय महासचिव, Congress।

कुमारी Sailza और रणदीप Surjewala ने अध्यक्ष से मुलाकात करना अच्छी बात है। सभी नेता Party के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में कोई विरोध नहीं हो रहा है, कार्यकर्ता अपनी बात रख रहे हैं। सभी को अपनी बात रखने का हक है। - भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष हरियाणा।

बाबरिया की चेतावनी: Party को नुकसान पहुंचाने वाले बर्दास्त नहीं
हरियाणा के जिलों में Congress Workers में चल रही खींचतान पर Party प्रभारी दीपक बाबरिया ने कड़ा संज्ञान लिया है। बाबरिया ने चेतावनी दी है कि गुटबाजी फैलाने वाले Workers और नेताओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। दीपक बाबरिया ने कहा कि राजनीति के खेल में सब खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन कोई खिलाड़ी यह कहे कि मैं ही बेस्ट खिलाड़ी हूं, यह तो संभव नहीं है। सभी को संतुलन बनाकर चलना होगा। 

अगर संतुलन, समन्वय और सहमति नहीं बनाई गई तो इसका नुकसान Congress को होगा और हमारी बड़ी विरोधी Party भाजपा इसका फायदा उठा ले जाएगी, जो कि नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक और समन्वयक पार्टियों में यह देखने आ रहे हैं कि जिन्हें Party में नई जिम्मेदारी मिलने वाली है, उनकी शैक्षणिक योग्यता क्या है। वह सूचनाएं लेने आए हैं, चयन करने नहीं आए हैं।

पर्यवेक्षक अखिल भारतीय Congress कमेटी के पास अपनी रिपोर्ट देंगे। फिर इस रिपोर्ट पर हरियाणा के सभी बड़े नेताओं के साथ चर्चा होगी। तब राजनीतिक, सामाजिक व जातीय समीकरणों को ध्यान में रखकर जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां होंगी।