Pak आर्मी की दखलअंदाजी पर जमकर बरसे Imran, बोले- सेना को अपनी राजनीतिक पार्टी बना लेनी चाहिए

 

Mhara Hariyana News, Islamabad
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि Pakastan में सरकार Pak सेना की मर्जी से चलती है। सेना जिसे चाहे Pakastan का PM बना देती जिसे चाहे हटा भी देती है। इसके खिलाफ Imran खान ने कई बार आवाज भी उठाई। वहीं शीर्ष अदालत के आदेश पर भ्रष्टाचार रोधी संस्था की हिरासत से रिहा होने के बाद शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में Imran खान सेना पर जमकर बरसे।

Pakastani सेना को राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह

उन्होंने Pakastani सेना को राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी। Imran ने कहा कि सेना के कुछ लोग उनकी पार्टी, Pakastan तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कुचलने पर तुले हुए हैं। साथ ही उन्होंने उनको लेकर समीक्षा करने की सलाह दी और कहा कि उसके कदमों ने देश को पहले ही यहां लाकर खड़ा कर दिया है।

आईएचसी परिसर में घंटों बंद रखने के बाद Imran खान शनिवार को अपने लाहौर घर लौटे

शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से खुद को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) परिसर में घंटों बंद रखने के बाद Imran खान शनिवार को अपने लाहौर घर लौट आए। लाहौर के लिए रवाना होने से पहले Pakastan तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख Imran ने आईएचसी द्वारा सभी मामलों में जमानत दिए जाने के बावजूद "अपहरण के लिए सरकार" पर निशाना साधा।

इमरा खान को पाखंडी कहा था

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक Major जनरल अहमद शरीफ चौधरी के उस बयान पर निशाना साधते हुए जिसमें उन्होंने इमरा खान को पाखंडी कहा था। इस पर Imran ने कहा कि मेरी बात सुनिए मिस्टर डीजी आईएसपीआर, आप तब पैदा भी नहीं हुए थे जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए अच्छा नाम कमा रहा था। मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।