Jail में बंद आप नेता Satyendra Jain की तबीयत बिगड़ी, Hospital में कराया गया भर्ती

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ Jail में बंद आप सरकार के पूर्वमंत्री Satyendra Jain की तबीयत बिगड़ गई है। पूर्व मंत्री की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग Hospital लाया गया है। 

'35 किलोग्राम कम हो गया वजन'
उच्चतम न्यायालय ने धनशोधन के मामले में 18 मई को दिल्ली के पूर्व मंत्री Satyendra Jain की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने ईडी को नोटिस जारी किया और Jain को राहत के लिए अवकाशकालीन पीठ के समक्ष जाने की छूट दी। 
जैन एक तरह से कंकाल बन गए हैं

Jain की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हो गया है और वह एक तरह से कंकाल बन गए हैं। वह कई बीमारियों से भी पीड़ित हैं।

चिट्ठी में लिखा था कि वो काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं

Satyendra Jain ने 11 मई को एक पत्र के जरिए अधीक्षक से अधिक कैदियों के साथ रहने का अनुरोध किया था और अपने पत्र में अकेलेपन के कारण डिप्रेशन और अधिक सामाजिक संपर्क की आवश्यकता का हवाला दिया था। इस चिट्ठी में लिखा था कि वो काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं, और मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है।

Satyendra Jain के चिट्ठी लिखने के बाद Jail संख्या-7 के Superintendent ने उनके सेल में दो कैदियों को ट्रांसफर भी किया था, लेकिन जैसे ही तिहाड़ Jail के प्रशासन को इस बात की जानकारी हुई थी तो तुरंत ही उन दोनों कैदियों को वापस भेज दिया गया था और इसी के साथ ही Jail नम्बर-7 के Superintendent को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद Superintendent का तबादला भी कर दिया गया था।