लालू समेत रेलवे के पूर्व अधिकारियों को समन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार अक्तूबर को पेश होने को कहा

 

Mhara Hariyana News, New Delhi : बिहार के पूर्व CM और आरजेडी नेता Lalu Prasad यादव और Raliway के अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज Avenue Court ने समन जारी किया है। Lalu Prasad यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान Raliway भर्ती में घोटाया का आरोप है और इसी मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है।

इस मामले में Lalu के बेटे तेजस्वी यादव की 21 सितंबर को दिल्ली के राऊज Avenue Court में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई और अब यह सुनवाई आज यानी की 22 सितंबर को होगी, जिसमें यह तय होगा कि चार्जशीट स्वीकार करने लायक है या नहीं। इससे पहले इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होनी थी जो टल गई। इसके बाद सुनवाई को बढ़ाकर 12 सितंबर तक किया गया था, जिसे कोर्ट 21 सितंबर तक टाल दिया। 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम 
साल 2004 से 2009 के बीच Lalu Prasad यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। ऐसा माना जाता है कि Lalu के रेल मंत्री होने के दौरान नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद Lalu Prasad यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि  जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।