पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से आशीर्वाद लेने पहुंचे मा. राजकुमार वर्मा
सिरसा। जिला कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पार्षद रहे मास्टर राजकुमार वर्मा दर्जनों साथियों सहित ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से आशीर्वाद लेने के लिए रॉयल हवेली पहुंचे।
प्रो. गणेशीलाल के सुपुत्र मनीष सिंगला ने मा. राजकुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि मा. राजकुमार वर्मा ने ताउम्र कांग्रेस पार्टी की सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की। स्व. होशियारी लाल शर्मा के वे सारथी रहे हंै।
उन्होंने कहा कि मा. राजकुमार वर्मा के एक शिक्षक व राजनीतिक अनुभव का भाजपा परिवार को बड़ा लाभ होगा। मा. राजकुमार वर्मा के साथ पूर्व सचिव केशव सोनी, अशोक वर्मा, बलविंदर वर्मा, धन्नो देवी, मोहिनी देवी, ऊषा देवी, बलविंदर वर्मा, आशीष, उर्मिला, कृष्ण वर्मा, रमेश कुमार, विनय वर्मा, हैप्पी सोनी, गोरखीराम वर्मा, रामवीर सिंह, बंसीलाल सहित सभी सम्मानितजन ने पार्टी की भाजपा की नीतियों में विश्वास जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर हैट्रिक बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष राजिंद्र सिंह रेनू, सीएम एनिमेट हरपिंदर शर्मा, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जेपी गुप्ता व संवर मल गुज्जर जी उपस्थित थे।