गृह मंत्री Vij बोले- Monu Manesar की भूमिका नहीं; हर साल यात्रा निकलती है, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ

 

Mhara Hariyana News, Chandigarh

हरियाणा के Home Minister Anil Vij ने Nuh में हुई हिंसा को लेकर बयान दिया है। अनिल Vij ने कहा है कि हिंसा में Monu Manesar का कोई रोल नहीं है। हर साल यात्रा निकलती थी, पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में कोई Mastermind जरूर है। 

Vij ने कहा कि जिस प्रकार से घटनाओं को अंजाम दिया गया है, हथियारों का प्रयोग हुआ है, विशेष बिंदुओं पर पथराव हुआ है, उसे देखने से लगता है कि यह किसी Mastermind का काम हो सकता है। हालांकि इसकी कड़ी जांच कराई जाएगी तो हकीकत सामने आएगी। 
 
गृहमंत्री ने कहा कि Nuh में हमेशा से ही दोनों समुदाय प्रेमभाव से रहते आए हैं। मगर यह शरारत जिसने भी की है उसे सरकार बख्शेगी नहीं। गृहमंत्री ने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं, घायलों की जानकारी ले रहे हैं। सेंट्रल के अधिकारियों से बात कर फोर्स भी तैनात की गई है। इसके साथ ही एयरफोर्स को भी स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है ताकि अगर लोगों को बचाने की बारी आए तो एयरफोर्स बिना देरी के पहुंच सके। 

Vij ने कहा कि पहले हमारा उद्देश्य है कि Nuh में स्थिति नियंत्रण में आए और वह काफी हद तक आ चुकी है। प्रशासन से गहनता से जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि Nuh का मुद्दा राजनीति करने का नहीं है। पहले सभी दल शांति बहाल करने पर काम करें।

Home Minister Anil Vij ने कहा कि यात्रा के दौरान जितनी Police force की जरूरत थी, उतनी थी। अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां Nuh पहुंच गई हैं। छह कंपनियां और भी पहुंचेंगी। वहीं Nuh के आसपास के सभी जिलों में भी हालात सामान्य हैं। फरीदाबाद,पलवल और गुरुग्राम में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है। इन जिलों में कहीं पर कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।  

पहली प्राथमिकता शांति बहाली
इससे पहले उन्होंने कहा था कि मेवात के एसपी छुट्टी पर हैं, इसलिए पलवल के एसपी से बात की है। इसके साथ ही डीजीपी और अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) से भी बात की गई है। हम अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया करा रहे हैं। प्राथमिक तौर पर हमें शांति कायम करनी है। वहां पर जो हालात हैं उसे नियंत्रण में लाना है। 

फोर्स को कहा गया है कि जहां पर लोग फंसे हुए हैं वहां पर उन्हें निकाला जाए और स्थिति को नियंत्रण में किया जाए। इसके साथ ही फोर्स को एयरड्रॉप कर स्थिति काबू में लाई जाएगी। सीएमओ पलवल को भी कहा गया है कि जो लोग जख्मी आ रहे हैं उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जाए। कुछ लोगों को मेडिकल कॉलेज में भी भेजा जाए। फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा। हमने मेवात का इंटरनेट बंद कर दिया है।

होमगार्ड के दो जवान शहीद, एक अनजान व्यक्ति की मौत 
Vij ने बताया कि Nuh हिंसा में अभी तक होमगार्ड के दो जवान शहीद हुए हैं और एक अनजान व्यक्ति की मौत हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। तीन पुलिस कर्मियों को गोली लगी है जो वेंटिलेटर पर हैं।  

 

गुरुग्राम में धारा-144 लागू
Nuh में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में कानून का पालन कराए जाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू की है। इस विषय में सोमवार शाम जिलाधीश की ओर से निर्देश जारी किए गए।

 
तीन दशक तक शांत रहा Nuh, 31 साल पहले हुआ था दंगा
1991 में अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के समय Nuh में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। उसके बाद तीन दशक तक Nuh में पूरी तरह से शांति रही। पिछले वर्ष कुछ संगठनों ने शोभायात्रा के दौरान एक धार्मिक स्थान को क्षतिग्रस्त किया था लेकिन उस वक्त अमन कमेटी की अपील पर कोई अवांछनीय घटना नहीं हुई और शांति बनी रही। क्षतिग्रस्त निर्माण की मरम्मत करा दी गई थी। सोमवार को हुए बवाल ने तीन दशक की शांति को पलीता लगाया है।