'INDIA' की बैठक से पहले Rahul की प्रेस कॉन्फ्रेंस; Adani मामले में भरी हुंकार, सरकार को घेरा

 

Mhara Hariyana News, Mumbai
कांग्रेस सांसद Sonia Gandhi और Rahul Gandhi opposition गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे। कांग्रेस समर्थक उनके स्वागत के लिए मुंबई हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए। बैठक से पहले Rahul ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने Adani मुद्दे को लेकर बात की और कंपनी पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार और PM नरेंद्र मोदी को भी घेरा।

Rahul Gandhi ने कहा कि अभी जी-20 का माहौल है। India के लिए जरूरी है कि यहां के आर्थिक परिवेश और कारोबारी क्षेत्र में सभी के लिए बराबर अवसर और पारदर्शिता रहे। आज के अखबारों में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल पूछा गया है। World के अखबारों द गार्डियन और फाइनेंशियल टाइम्स में Gautam adani के बारे में खबर है कि Adani परिवार से जुड़े व्यक्ति ने विदेशी फंड के जरिए अपने ही स्टॉक में निवेश किया। 
Adani जी की कंपनियों के नेटवर्क के जरिए एक अरब Dollar पैसा India से बाहर गया और अलग-अलग देशों से घूमकर वापस आया। इससे Adani समूह के शेयरों की कीमत बढ़ी। इन पैसों का बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसी Indian संपत्तियों को हासिल करने के लिए इस्तेमाल हुआ। 

Rahul ने कहा कि सबसे पहले यह सवाल उठता है कि यह पैसा किसका है? यह Adani जी का या किसी और का है? अगर किसी और का है तो किसका है? दूसरा सवाल यह है कि इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है? क्या विनोद Adani हैं? दो विदेशी नागरिक नासिर अली, China के चेंग चूंग लींग भी इसमें शामिल हैं। 
ये विदेशी नागरिक कैसे India के शेयर बाजार को चला रहे हैं? China के नागरिक की क्या भूमिका है? तीसरा सवाल है कि जिन्होंने इस मामले की जांच की और क्लीन चिट दी, उन सेबी चेयरमैन को बाद में Adani जी की कंपनी में कैसे डायरेक्टर बनाया गया? 

उन्होंने कहा कि India की छवि दांव पर है। इस बारे में संयुक्त संसदीय समिति के गठन और गहन जांच की जरूरत है। जी-20 के मेहमान यहां आ रहे हैं और यहां आकर वे पूछ सकते हैं कि यह विशेष कंपनी कौन सी है, जिसे PM के करीबी व्यक्ति चलाते हैं। उन्हें इतनी खुली छूट कैसे दी जा रही है?