राजद विधायक ने अपने राष्ट्रीय नेता के खिलाफ खोला मोर्चा; लिखा- राजपूतों को टारगेट करना दोगलापन
Mhara Hariyana News, Patna : CM नीतीश कुमार के सामने जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पार्टी के विधायक और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री ने खरा-खरा जवाब दे दिया था। अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा MP Manoj Jha को पार्टी के विधायक ने जमीन दिखा दी है।
पिछली सदी में बाहुबल के बाद क्षत्रिय राजनीति के जरिए प्रभाव जमाने वाले पूर्व MP Anand Mohan सिंह के बेटे ने एक तरह से तलवार निकाल दी है। उन्होंने Manoj Jha के संसद में दिए बयान का सार्वजनिक रूप से प्रतिकार किया है। उन्होंने जो लिखा है, वह राजद के अंदर अगड़ा-पिछड़ा की लड़ाई को सामने ला रहा है।
यह दोगलापन... बर्दाश्त नहीं करेंगे, पुरजोर विरोध होगा
Anand Mohan सिंह के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया तो राजद के अंदर स्वाभाविक रूप से खलबली मच गई। राजद के किसी विधायक ने पहली बार इस तरह से अपने किसी राष्ट्रीय नेता पर तीखा हमला किया है। उन्होंने लिखा- "हम "ठाकुर" हैं साहब!! सबको साथ लेकर चलते हैं। इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है।
समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं। जब हम दूसरों के बारे में गलत नही सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नही बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने लिखा कि माननीय संसद श्री Manoj Jha के विचारों का पुरजोर विरोध।"
Manoj Jha क्या बोल गए, जिसपर हंगामा यूं है बरपा
संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में महिला रिजर्वेशन बिल पर भाषण देते हुए राजद MP प्रो. Manoj Jha ने ओमप्रकाश वाल्मीकि की एक कविता कोट की थी। MP प्रो. Manoj Jha ने दबंगई को परिभाषित करते हुए ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना 'ठाकुर का कुआँ' संसद में पूरी सुना दी थी।
उन्होंने तीखे शब्दों में यह कविता सुनाई थी। इस कविता को पढ़ने से पहले ही Manoj Jha ने कहा था कि यह किसी जाति विशेष पर टिप्पणी नहीं है।
यह कविता दबंगई पर केंद्रित है, जिसे Manoj Jha ने उसी अंदाज में सुनाया भी। यह सुनाने के बाद उन्होंने हालांकि MP, सरकार और खुद भी ठाकुर कहते हुए दबंग बताकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। राजद के राज्यसभा MP Manoj Jha के बयान का भाजपा ने खुला विरोध किया था, लेकिन अब जब राजद के अंदर बुलंद आवाज उठ गई है तो चेतन आनंद का सोशल मीडिया पोस्ट भी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है और संसद में सुनाई गई कविता भी सुर्खियों में है।