'वे मुझसे मिलना ही नहीं चाहते थे, वे सिर्फ भ्रम फैला रहे', साध्वी निरंजन का हमला; टीएमसी का पलटवार

 

Mhara Hariyana News, Calcutta : TMC इन दिनों पश्चिम बंगाल के लिए MNREGA फंड को रोकने के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। TMC ने इस संबंध में केंद्र पर राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप भी लगाया हैा वहीं, अब केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने TMC पर पलटवार किया है। 

उन्होंने कहा कि हमने बंगाल को कभी भी MNREGA फंड से वंचित नहीं किया। बीते नौ सालों के आंकड़ों से यह साफ हो जाता है। बता दें कि लंबे समय से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केंद्र पर MNREGA फंड को लेकर भेदभाव का आरोप लगाती रही हैं। वहीं, इसे लेकर हाल ही में TMC कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में राजधानी दिल्ली मे विरोध प्रदर्शन किया था।  

मैं TMC कार्यकर्ताओं से मिलना चाहती थी- साध्वी
कलकत्ता में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में MNREGA फंड के प्रयोग में खामियां पाई गई हैं। इस दौरान उन्होंने TMC के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने दिल्ली में MNREGA के बकाए के संबंध में बातचीत के लिए TMC के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए मना कर दिया था।

साध्वी ने कहा, 'मैं उनसे मिलना चाहती थी और उनके लिए लगभग ढाई घंटे तक इंतजार किया। लेकिन वे अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या पर गोलपोस्ट बदलते रहे।' उन्होंने आगे कहा कि अब वे आरोप लगा रहे कि मैं पिछले दरवाजे से भाग गई। TMC झूठ फैला रही है, वे मुझसे मिलना नहीं चाहते थे, वे सिर्फ नाटक बनाना चाहते थे।

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी समय TMC प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ईमानदारी है। 

बता दें कि TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ-साथ MNREGA के काम में लगे लोगों ने हाल ही में नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था।  कृषि भवन में ग्रामीण विकास मंत्रालय तक मार्च किया था, जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से होनी थी। बाद में TMC नेताओं ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। 

TMC ने दिया ये जवाब
केंद्रीय मंत्री के आरोपों पर TMC ने भी जवाब दिया है। राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए कहा कि अगर वह बातचीत में रुचि रखती हैं तो उन्हें राजभवन के बाहर प्रदर्शन स्थल पर आना चाहिए और आंदोलनकारियों से बातचीत करनी चाहिए।
 
बता दें कि इस मुद्दे पर अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ता राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब तक राज्यपाल सी वी आनंद बोस उनसे विरोध स्थल पर नहीं मिलेंगे तब तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। 

न्याय की लड़ाई यहीं चल रही-TMC
एक्स पर एक पोस्ट में TMC ने कहा कि हमें कृषि भवन में तीन घंटे तक इंतजार कराना और दिल्ली पुलिस द्वारा हमारे प्रतिनिधिमंडल पर हमला करना पर्याप्त नहीं था। अब BJP चाहती है कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल BJP के पार्टी कार्यालय पर जाएं और वहां राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलें।

TMC ने यह भी लिखा कि हम धरना स्थल से एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। यदि BJP नेता वास्तव में लोगों के कल्याण की परवाह करते हैं, तो उन्हें हमसे मिलकर यह साबित करना चाहिए कि न्याय की लड़ाई यहीं चल रही है! TMC ने अपने ट्वीट्स में केंद्रीय मंत्री की आलोचना की और उनके दावों को खारिज कर दिया।