गर्भवती महिला को नग्न करने मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार; जेपी नड्डा ने राजस्थान सरकार को घेरा
Mhara Hariyana News, Jaipur
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में महिला को सरेआम निर्वस्त्र (Nude) कर गांव घुमाने के मामले में Police ने तीन आरोपियों को Arrest किया है। घटना का वीडियो viral होने के बाद Police ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर Arrestी के लिए टीम का गठन किया था।
Police headoffice जयपुर सूत्रों के मुताबिक प्रतापगढ़ SP अमित कुमार के निर्देशन में तीन आरोपी Arrest किए गए हैं। तीनों ऑपरेशन लंगड़ा की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जिनकी टांगें टूटी हैं। बाकी आरोपियों को डिटेन (हिरासत में) किया गया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई दर्दनाक घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई, उसे निर्वस्त्र (Nude) किया गया और वीडियो रिकॉर्ड किया गया। दो दिन पहले हुई घटना के बावजूद Police की निष्क्रियता अस्वीकार्य है।
एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने राज्य के DGP को दोषियों को तुरंत Arrest करने और आवश्यक आईपीसी प्रावधान लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग पांच दिन के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट की मांग करता है।
यह है पूरा मामला
मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का है। पीड़िता मात्र 21 साल की है। राजस्थान Police प्रमुख DGP उमेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के ससुराल पक्ष उसे जबरदस्ती अपने साथ अपने गांव लेकर गए थे।
महिला किसी अन्य पुरुष के साथ रिश्ते में थी, वह उसके साथ ही रहती थी। इसी बात से उसके ससुराल वाले नाराज थे, जिस वजह से महिला के पति ने गुरुवार को उसे गांव के लोगों के सामने निर्वस्त्र (Nude) किया, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
वीडियो में महिला खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। वह चीख रही है। वह चिल्ला रही है। अपनी इज्जत बचाने के लिए वह अपने पति से रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसका पति उसके कपड़े फाड़ रहा है। अपनी ही पत्नी को गांव वालों के सामने निर्वस्त्र (Nude) कर रहा है।
वहीं, गांव के लोग वहां खड़े सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। गांव का कोई भी व्यक्ति महिला को बचाने नहीं पहुंचा। बल्कि, गांव के कुछ शख्स निर्वस्त्र (Nude) करने की वीडियो बना रहे हैं। वीडियो असल में रूह कंपाने वाला है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर viral होने के बाद से प्रदेश सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। घटना की निंदा करते हुए सतीश पूनियां, वसुंधरा राजे समेत कई BJP नेताओं ने सरकार को आड़े हाथ लिया है।
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले में Tweet करने हुए कहा कि "राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन पूरी तरह से अनुपस्थित है। CM और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं, और शेष समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत हो रहा है।
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह मुद्दा राज्य में महिला सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। हर दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी।''
गहलोत जी जाने किस राज्य के CM और Home minister हैं
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घटना से जुड़े वीडियो Tweet किए हैं। उन्होंने लिखा है ''राजस्थान में अब महिलाओं पर अमानवीयता की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। धरियावद में एक नारी को निर्वस्त्र (Nude) कर पीटा गया है, जिसका वीडियो viral है, लेकिन महिला सुरक्षा पर बड़े-बड़े दावे करने वाले गहलोत जी जाने किस राज्य के CM और Home minister हैं?
दो दिन बीत गए Police ने रिपोर्ट तक नहीं बनाई है! Congress का पाखंड भी अब निर्वस्त्र (Nude) हो गया है. कहां है Rahul Gandhi? कब आएंगे धरियावद? कब मांगेंगे Ashok Gehlot से इस्तीफा और करेंगे राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग?''
लुटती अस्मत और चीखें आपकी Congress सरकार को सुनाई नहीं देतीं
पूर्व CM वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र (Nude) कर अश्लील वीडियो viral होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर एक बनाने की जिम्मेदार स्वयं Congress सरकार की है। CM जी, आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी Congress सरकार को सुनाई नहीं देतीं? राजे ने सभी से अपील है कि इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है। अपराधियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया viral हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट न करें।
सीएम Ashok Gehlot ने भी किया Tweet
मामले में CM Ashok Gehlot ने Tweet कर कहा कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र (Nude) करने का एक वीडियो सामने आया है। Police महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने और मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक Court में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।