Rajyasabha में TMC MP के भाषण के बीच बोलने से नाराज हुए chairman, दोनों में हुई तीखी नोकझोंक

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
Manipur के मुद्दे पर संसद का मानसून सत्र हंगामेदार चल रहा है। शुक्रवार को भी हंगामे के साथ Rajyasabha की कार्यवाही शुरू हुई। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चल रही थी लेकिन तभी TMC MP डेरेक ओ ब्रायन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे chairman Jagdeep Dhankar नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत Rajyasabha की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। 

MP के बीच में बोलने से नाराज हुए chairman
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद Rajyasabha chairman Jagdeep Dhankar अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान chairman ने सदन में जारी हंगामे पर चिंता जाहिर की और कहा कि सदन की कार्यवाही को पूरा देश देखता है और प्रश्नकाल, संसदीय कार्यवाही का दिल होता है। 
इसी दौरान TMC MP डेरेक ओ ब्रायन ने chairman को बीच में बोल पड़े। इससे chairman धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने TMC MP से बात गौर से सुनने को कहा। 

chairman ने TMC MP को लेकर कही ये बात
chairman के इतना कहने पर TMC MP भड़क गए और उन्होंने अपनी बात रखनी शुरू कर दी। TMC MP तेज आवाज में जब अपनी बात रखने लगे तो chairman ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यह आपकी आदत बन गई है कि इस तरह हंगामा करते हैं। आपको आसन का सम्मान करना चाहिए। 
जिस पर TMC MP ने मेज पर हाथ मारते हुए तेज आवाज में कहा कि मुझे भी नियम पता हैं। इस पर chairman Jagdeep Dhankar नाराज हो गए और उन्होंने TMC MP के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती। इसके बाद chairman आसन से खड़े हो गए और Rajyasabha की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।