तुम्हारी अम्मा कहां से आई? अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेताओं पर की विवादित टिप्पणी

 

Mhara Hariyana News, Hyderabad : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। अब एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक विवादित बयान देकर राज्य का चुनावी पारा चढ़ा दिया है।

दरअसल ओवैसी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और सोनिया गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला और इस दौरान वह आपत्तिजनक टिप्पणी कर गए। दरअसल रेवंत रेड्डी ने हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। अब अकबरुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। 

क्या बोले अकबरुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं। मत छेड़ो मुझे, ऐ कांग्रेस के गुलामों, मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई? इनके (कांग्रेस) पास कुछ अपना था ही नहीं, कभी यहां से कभी वहां से तो कभी इटली से तो कभी रोम से लाते हैं। इनकी मोहताजी बाहर वालों पर है। हमारी मोहताजी अल्लाह पर है। गरीब मुसलमान हमारे साथ है, यतीमों, बुजुर्गों की दुआएं हमारे साथ हैं।'

रेवंत रेड्डी पर साधा निशाना
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'सारे खिलाड़ी मैदान में आ गए हैं, अभी अकबरुद्दीन ओवैसी का आना बाकी है। छेड़ोगे तो अकबरुद्दीन ओवैसी छोड़ने वालों में से नही हैं। यह (रेवंत रेड्डी) कांग्रेस का बना बैठा है लेकिन क्या यह कांग्रेस का था? यह पहले आरएसएस में था, उसके बाद तेलगु देशम पार्टी में आया और अब इनके पास आया है।'