महिला कोच यौन शोषण केस: चंडीगढ़ पुलिस की चार्जशीट से रोज चौंकाने वाले खुलासे, मंत्री संदीप सिंह पर कसा शिकंजा

 

Mhara Hariyana News, Chandigarh
बहुचर्चित जूनियर Coach यौन शोषण मामले में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह तक पीड़िता की विदेश में ट्रेनिंग की file पहुंचाने पर सवाल उठे हैं। इस मामले में दाखिल की गई Chargesheet में पूरे प्रकरण का परत दर परत खुलासा हो रहा है। 

Chargesheet में सवाल उठाया गया है कि पीड़िता को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने की मंजूरी क्यों नहीं दी गई थी। वहीं खेल विभाग के रिकार्ड और आरोपी के बयानों से सामने आया है कि ग्रुप सी पोस्ट से जुड़ी विदेशी ट्रेनिंग की मंजूरी को आमतौर पर खेल निदेशक के स्तर पर भेजा जाता है। हालांकि पीड़िता के मामले में इसे मंत्री के स्तर तक पहुंचाया गया, इसके पीछे कोई तर्क आधारित स्पष्टीकरण नहीं है। 

पुलिस Chargesheet के मुताबिक खेल विभाग, हरियाणा से प्राप्त रिकार्ड समेत आरोपी तथा खेल निदेशक के बयानों में सामने आया है कि ओएसपी Coaches के पुराने बैच की पोस्टिंग संबंधित जगह पर जरूरत/वरीयता के हिसाब से होती थी। ऐसे में यह पहली बार हुआ था कि ग्रुप सी के ओएसपी Coaches को उनके मूल स्थान पर पोस्टिंग दी जा रही हो। 

इस सूची में एक Coach को उसकी वरीयता के आधार पर पोस्टिंग दी गई थी। वहीं अंतिम पोस्टिंग जरूरत के हिसाब से थी। इसके बाद ग्रुप सी पोस्ट के लिए पोस्टिंग file को संबंधित विभाग के मंत्री के स्तर तक पहुंचा दिया गया जो हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा मामले के 10 जनवरी, 2020 के स्टैंडिंग आर्डर के तहत नहीं थी। वहीं तत्कालीन खेल निदेशक पंकज नैन ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि आरोपी संदीप सिंह ने उन्हें पीड़िता की पोस्टिंग की file उन्हें भेजने को कहा था।

file में फ्लूड की मार्किंग पाई गई
मामले से जुड़ी संबंधित file में फ्लूड की मार्किंग दिखी है जिसके बाद file को मंत्री तक पहुंचाया गया था। वहीं डीलिंग असिस्टेंट के मुताबिक उसने खेल निदेशक को file मार्क की थी। उसने अनभिज्ञता जताई कि कैसे, क्यों और किसने फ्लूड से बदलाव किया था। 
ऐसे नियम के लिए कोई लिखित पॉलिसी नहीं है जिसके आधार पर पीड़िता की विदेशी ट्रेनिंग की मंजूरी लेकर अस्वीकृति दी जाए। इसे संदीप सिंह ने भी स्वीकार किया है। इसके अलावा यह भी स्थापित नहीं हुआ कि क्यों ग्रुप सी पोस्ट के लिए विदेशी ट्रेनिंग की मंजूरी को मंत्री के स्तर तक भेजा गया था।

गुरजिंदर के जरिए पीड़िता से संपर्क करने का प्रयास किया
पुलिस Chargesheet के मुताबिक पीड़िता 28 दिसंबर, 2022 को आरोपी के घर गई थी जिसमें उसने मांग की थी कि उसका पंचकूला में तबादला कर दिया जाए। बता दें कि पीड़िता का झज्जर में तबादला कर दिया गया था। शुरुआत में आरोपी ने इसके लिए इंकार कर दिया था वहीं जब उसी दिन पीड़िता ने राज्य के गृह मंत्री से मिलने का प्रयास किया तो आरोपी ने अपने तरीके से परे जाकर पीड़िता को निजी रूप से बुलाया ताकि उसे बता सके कि उसे उसकी इच्छा मुताबिक पोस्टिंग मिल जाएगी और कहा कि वह न घबराए। 
इससे पहले आरोपी ने गुरजिंदर के जरिए भी पीड़िता से संपर्क करने का प्रयास किया था। आरोपी के फोन से फोरेंसिक साईंस लैब ने कॉल को निकाला था। इसके बाद उसने खेल निदेशक को कहा कि सभी ओएसपी रिक्रूट को वहां ट्रेनिंग के लिए भेजा जाए जहां वह चाहते हैं। इससे प्रतीत होता है कि यह पीड़िता को शांत करने का एक प्रयास था।