72 घंटे की समाधि के बाद बाहर निकले बाबा, सुनाई अपनी स्वर्ग लोक यात्रा की कहानी

Baba came out after 72 hours of samadhi, told the story of his journey to heaven
 

Mhara Hariyana News: इस पर मां दुर्गा ने कहा कि पुत्र तू चिंता मत कर. तू सिर्फ देखता रह. मैं तुझे कहां-कहां लेकर जाती हूं. मां के साथ मैं और आगे बढ़ा तो दीप जैसा छोटा प्रकाश दिखाई दिया. उस प्रकाश का आकार बड़ा हुआ तो पूरा ब्रह्मांड में बदल गया. पूरे संसार में प्रकाश ही प्रकाश है. बहुत आनंद आ रहा था. जब मैं वहां पहुंचा तो मां से प्रश्न किया कि अंधकार कैसा था? इस पर मां ने उत्तर दिया कि पुत्र जो लोग निशक्त हैं, मदिरापान करते हैं, मांस का भक्षण करते हैं या दुराचारी हैं, पापी हैं, यह स्थान उनके लिए है.

सुंदर सरोवर में किया स्नान, हल्का हुआ मन
तुम जाकर प्रचार करना कि लोग सदाचारी बनें, धर्म के प्रति आस्था रखें और धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ें. इसी से सभी की उन्नति होगी और भारत व पूरे विश्व की उन्नति होगी. बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज ने कहा कि उससे और आगे बढ़ा तो सुंदर सा सरोवर दिखाई दिया. मां ने मुझे आदेश दिया कि पुत्र इस सरोवर में तुम स्नान कर लो. बहुत ही सुंदर सरोवर था. चिड़ियों की चहक, नाना प्रकार के पक्षियों के दर्शन हुए. बाबा ने कहा कि जो दृश्य कभी नहीं देखा, वह दृश्य वहां देखा. मां को प्रणाम करके जब मैं सरोवर में उतरा मुझे ऐसा लगा कि मेरा शरीर ही नहीं है. आत्मा कहीं और चली गई है. एकदम हल्का सा महसूस हो रहा था.

शिवलोक में चारों ओर छाए हुए थे बादल
बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज ने कहा कि फिर माता ने मुझे सरोवर से बाहर आने का आदेश दिया. जब मैं बाहर आ गया तो जल का प्रभाव ऐसा था कि जल में जब तक था मैं भीगा हुआ था, जैसे ही बाहर आया पुनः वैसा ही हो गया. फिर मुझे मां ने रथ पर बिठाया और आगे लेकर गईं. माताजी ने कहा है पुत्र यह शिवलोक है. मैंने देखा तो चारों तरफ बादल छाए हुए हैं. बड़ा ही सुंदर दृश्य और ओम की ध्वनि वहां चल रही थी.