Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश को मोदक क्यों पसंद हैं? यहां जानें सबकुछ
Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश को मोदक क्यों पसंद हैं? यहां जानें सबकुछ
भगवान को मोदक का भोग लगाया जाता है. गणपति बप्पा को मोदक बहुत प्रिय है. लेकिन आपने कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है कि गणेश की मोदक क्यों पसंद हैं? आइए यहां जानें.
ऐसा माना जाता है गणपति बप्पा का एक दांत टूटा हुआ है. इसलिए वे एकदंत के रूप में भी जाने जाते हैं. मोदक बहुत ही मुलायम होते हैं. इसलिए दांत टूटे होने पर भी गणपति बप्पा मोदक आसानी से खा पाते हैं. इसलिए बप्पा को मोदक बहुत पसंद हैं.
एक मान्यता ऐसी भी है कि एक बार भगवान गणेश सो रहे थे. उनकी रखवाली गणेश जी कर रहे थे. ऐसे में वहां परशुराम आएं लेकिन गणेश जी ने उन्हें रोक दिया. इस पर वे बहुत क्रोधित हुए और परशुराम ने शिवजी से ही प्राप्त परशु से गणेश जी पर प्रहार किया.
परशु से प्रहार करने के कारण उनका एक दांत टूट गया. ऐसे में उन्हें खाने में काफी परेशानी होती है. इसी के चलते मोदक तैयार किए गए. मोदक बहुत ही मुलायम होते हैं और उन्हें आसानी से खाया जाता है. इसलिए मोदक भगवान गणेश के प्रिय बन गए.
गणेश जी को मंगलकारी माना जाता है. मोदक भी उनके इस व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. मोदक का मतलब आनंद होता है. गणेश भगवान मोदक खाकर बहुत ही खुश हो जाते हैं. इससे भक्तों को आनंदित करते हैं.