बंगाल में ‘मां दुर्गा’ से हिंसा से मुक्ति की होगी प्रार्थना, मृत BJP कार्यकर्ता का परिवार करेगा पूजा

In Bengal, 'Maa Durga' will be prayed for freedom from violence, the family of the deceased BJP worker will worship
 

Mhara Hariyana News
Bengal Durga Puja 2022: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. कोलकाता में मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार का परिवार इस साल दुर्गा पूजा कर रहा है. वे मां दुर्गा से हिंसा की मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे.
बंगाल में 'मां दुर्गा' से हिंसा से मुक्ति की होगी प्रार्थना, मृत BJP कार्यकर्ता का परिवार करेगा पूजाफोटोः हिंसा से पीड़ित बीजेपी समर्थक करेंगे दुर्गा पूजा.

पश्चिम बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के आरोपों से ममता सरकार घिरती रही है. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल पर भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाया है. चुनाव के बाद हुई हिंसा में कांकुरगाछी के बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की मौत हो गई थी. 2023 के पंचायत चुनाव में भी उनके परिवार ने हिंसा की आशंका जताई है. परिवार की ओर से इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है ‘मायेर कन्ना रक्तात बांग्ला’ यानी मां के रूदन से बंगाल रक्तरंजित है. वे दुर्गा पूजा के माध्यम से मां दुर्गा से हिंसा से रक्षा की प्रार्थना करेंगे.


मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के दादा बिस्वजीत सरकार उनकी याद में ‘स्मृति पूजा’ कर रहे हैं. इस साल की थीम एक तरफ चुनाव के बाद की हिंसा की काली यादों को उजागर करने के लिए होगी. साथ ही मां से प्रार्थना की जाएगी कि अगले साल हिंसा में किसी मां की गोद सूनी नहीं हो.

मां दुर्गा से हिंसा के खिलाफ प्रार्थना करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बिस्वजीत ने कहा कि मां दुर्गा से प्रार्थना की जाएगी कि खून की एक बूंद नहीं बहे. इसके साथ ही पूजा कमेटी पूजा आयोजन में राज्य सरकार से चंदा नहीं लेती है. इस बार भी वे बिना दान के पूजा कर रहे हैं. इसे बैनर में भी दिखाया गया है. अभिजीत के दादा बिस्वजीत सरकार ने कहा, “चुनाव के बाद के एक मामले में मेरे भाई समेत 60 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. पश्चिम बंगाल की मिट्टी खून से लथपथ है. उसी विचार को सामने रखते हुए हमारी थीम ‘मायेर कन्ना रक्ताक्त बंगाल’ है. पंचायत चुनाव आने वाले हैं. वहां भी हत्या की यह होली खेली जा सकती है. इसलिए यह घटना दोबारा न हो इसके लिए हम मां से प्रार्थना करते हैं कि अगला चुनाव निष्पक्ष हो. किसी भी मां की गोद खाली नहीं हो.”


बीजेपी ने पंचायत चुनाव में जताई है हिंसा की आशंका
पूजा की थीम के बारे में अभिजीत सरकार के दोस्त शौरीष बंद्योपाध्याय ने कहा, “इस बार हमारी पूजा में यह थीम इसलिए बनाई गई है, क्योंकि जिस तरह से 2021 के विधानसभा चुनाव में खेलने के नाम पर पूरे बंगाल का खून की नदी बही थी. तृणमूल के गुंडों ने जिस तरह से 60 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की थी. यह उसके विरोध में है, क्योंकि जिन मां ने अपने बच्चे खोये थे. वह आज रो रही हैं. कुछ दिन पहले बेलेघाटा में एक गर्भवती महिला के पेट में लात मारी गई थी, लेकिन बच्चा बच गया. पूरे बंगाल में माताएं रो रही हैं. बीजेपी के इन 60 कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह मेरा दोस्त को मारा गया, उसकी मां भी रो रही है. हम इस खूनी बंगाल में माताओं के रोने को उजागर करना चाहते हैं. हमें डर है कि आगामी पंचायत चुनाव में भी खेल के नाम पर खून की होली खेली जा सकती है. इसलिए मैं मां से प्रार्थना कर रहा हूं कि किसी और मां की गोद खाली न रहे.”