महाकाल में sonia Gandhi के लिए महामृत्युंजय जाप

7 दिन से मां अस्पताल में भर्ती, Priyanka  उज्जैन में करवा रहीं पूजा, 11 दिन चलेगा अनुष्ठान
 

Mhara Hariyana News, Ujjain News। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष Sonia Gandhi  कोरोना संक्रमित है। बीमार होने के कारण बीती 12 जून से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में Mahamrityunjaya Mantra  का अनुष्ठान किया जा रहा है।  सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के द्वारा यह जाप करवाया जा रहा है।

Mahamrityunjaya Mantra की शुरुआत शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूजन-अर्चन करते हुए की। अनुष्ठान 11 दिन तक चलेगा, जिसे रोजाना पांच पंडित करेंगे। सोनिया गांधी के  श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में इंफेक्शन भी पाया गया। नाक से ब्लड आने के बाद   सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इसके बाद Priyanka ने महाकाल मंदिर में मां के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए Mahamrityunjaya Mantra करवाने को कहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल समेत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि शुक्ला, रघु परमार और अन्य नेताओं ने पूजन अर्चन कर अनुष्ठान की शुरुआत की। इसकी पूर्णाहुति में प्रियंका गांधी उज्जैन आ सकती हैं।

Priyanka Gandhi  के कहने पर उज्जैन में पूजन
कांग्रेस नेता रवि शुक्ला ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद Priyanka Gandhi का मैसेज आया। इसमें उन्होंने महाकाल मंदिर में Mahamrityunjaya Mantra jap की इच्छा जताई थी। शनिवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। इससे पहले भी कई बार महाकालेश्वर मंदिर में वीवीआईपी लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए महामृत्युंजय समेत अन्य पूजन पाठ किए जा चुके हैं।

23 को ED के समक्ष होनी है पेशी
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में Sonia Gandhi  को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इससे पहले ईडी ने Sonia Gandhi  को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन 2 जून को Sonia Gandhi  के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्होंने जांच एजेंसी से पेशी के लिए नई तारीख देने के लिए कहा था।