यहां हुआ करता था रावण का लग्जरी महल… देखिए आज उस जगह क्या है?

Ravana's luxury palace used to be here… see what is that place today?
 

Mhara Hariyana News:  कहां था रावण का महल- कहा जाता है कि आज श्रीलंका में जो सिगिरिया नाम की जगह है, वहां ही रावण का महल हुआ करता था. आप तस्वीरों में देख सकते हैं रावन का महल जिस चट्टान पर था, वो कितना दुर्गम स्थल है. कहा जाता है कि सिगिरिया ही वह स्थान है, जहां रावण रहता था.


माना जाता है कि रावण का साम्राज्य मध्य श्रीलंका में, बदुल्ला, अनुराधापुरा, केंडी, पोलोन्नुरुवा और नुवारा एलिया तक फैला हुआ था, मगर रावण सिगिरिया में रहता था. इस महल के लिए कहा जाता है कि यह महल भी कुबेर ने बनाया था.


बता दें कि सिगरिया रॉक चट्टान के शीर्ष पर एक प्राचीन महल का अवशेष है, जो किलेबंदी, सीढ़ीदार बगीचे, तालाब, नहर, गलियों और फव्वारों से घिरा हुआ है. ये भी कहा जाता है कि यहां कुछ दिन माता सीता को रखा था. इसके बाद दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. इस महल की खास बात ये थी कि यह काफी ऊंचाई पर था और इसमें पानी के लिए खास सिस्टम था. साथ ही रानियों के लिए यहां कई बाग भी बने हुए थे.