श्री सालासर धाम मंदिर सिरसा में श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के  साथ मनाया गया शरद पूर्णिमा महोत्सव
 

गोबिंद कांडा ने किया नवनिर्मित स्वर्णमयी जोत का अनावरण, आयोजकों को भेंट की 51 हजार रुपये की राशि
 
 

Mhara Hariyana News,  Sirsa


सिरसा। श्री सालासर धाम मंदिर सिरसा में शरद पूर्णिमा महोत्सव में रविवार रात नवनिर्मित स्वर्णमयी जोत का अनावरण मुख्यअतिथि एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने किया। बाद में आयोजित श्री बालाजी महाराज का भव्य जागरण हुआ जिसमें जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, उनकी धर्मपत्नी व विधायक नैना चौटाला, गोबिंद कांडा ने ज्योति प्रज्जवलित की और अंत में श्री बालाली महाराज की भव्य श्रृंगार आरती की। दौसा राजस्थान के भजन गायक अजय शर्मा ने श्री बाला जी की महिमा का गुणगान किया।  मयूर आर्ट गु्रप दिल्ली की ओर से सजीव झांकियों का चित्रण किया गया।


रविवार रात शरद पूर्णिमा महोत्सव में सबसे पहले नवनिर्मित स्वर्णमयी जोत का अनावरण मुख्यअतिथि एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने किया। बाद में स्वर्णमयी श्री गणेशजी महाराज की प्रतिमा का पूजन पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने किया,प्रदीप मित्तल हिसार वालों ने गर्भगृह में स्वर्णमयी श्री बालाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। गोबिंद कांडा ने पूजन करते हुए


दरबार में माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने आयोजकों को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि  देश भर की तरह सिरसा में भी शरद पूर्णिमा बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि  कलयुग में अगर कोई शक्ति है तो वह सिर्फ श्री बालाजी हैं आज हनुमान जी की शक्ति का कोई तोड़ नहीं है बड़े से बड़े संकट सालासर धाम जाकर करते हैं और हमारा सौभाग्य है की हमारे सिरसा में साक्षात सालासर धाम का वास है।


गौरतलब हो कि  सिरसा में स्थापित यह सालासर धाम पूरे भारत में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो हुबहू श्री सालासर धाम की तरह दिखने वाला  है, वही सोने-चांदी, हीरे और माणिक जडि़त बाबा का दरबार है। श्री सालासर धाम जैसी ही प्रतिमा है। यहां पर  22 साल पहले श्री सालासर धाम राजस्थान से  लाई गई ज्योति आज भी प्रज्जवलित है। इस धाम के प्रति श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा है और प्रदेश भर से  हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल ही धाम तक आते हैं। इसके बाद में श्री बालाजी महाराज का जागरण हुआ। जिसमें डा.  अजय सिंह चौटाला,  उनकी धर्मपत्नी और बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला और गोबिंद कांडा ने संयुक्त रूप से ज्योति प्रज्वलित कर जागरण की शुरुआत की।

उन सभी ने बाबा के दरबार में माथा टेका और  आशीर्वाद लिया।  इस मौके पर सभी ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। दौसा राजस्थान के भजन गायक अजय शर्मा ने श्री बाला जी की महिमा का गुणगान किया।  मयूर आर्ट गु्रप दिल्ली की ओर से सजीव झांकियों का चित्रण किया गया। अंत में श्रीरामनाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। गोङ्क्षबद कांडा के साथ नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, सुरेंद्र दत्त भी मौजूद थे।v