आज किस शहर में कब दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखें ख्याल
When will the partial solar eclipse be visible in which city today, take care of these things
Mhara Hariyana News:
दिवाली के ठीक अगले दिन यानी आज 25 अक्टूबर को देश और दुनिया में आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत के कुछ शहरों से देखा जा सकता है. इस दुर्लभ खगोलीय घटना की सबसे खास बात यह है कि अगले एक दशक तक ऐसा ग्रहण भारत से नहीं देखा जा सकेगा. देश की राजधानी सहित यह ग्रहण जयपुर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, नागपुर और द्वारका से भी दिखेगा. ग्रहण के दौरान, भारत के लोग धुंधले सूरज का 43 प्रतिशत हिस्सा ही देख पाएंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इस ग्रहण को नग्न आंखों से देखना हानिकारक होता है.
किस शहर में कितने बजे दिखेगा ग्रहण
शहर ग्रहण की शुरुआत
जयपुर 4:31 pm
कोलकाता 4:52 pm
दिल्ली 4:29 pm
चेन्नई 5:14 pm
मुंबई 4:49 pm
हैदरबाद 4:59 pm
नागपुर 4:49 pm
द्वारका 4:36 pm
सिलीगुड़ी 4:41 pm
तिरुवनंतपुरम 5:29 pm
क्या होता है आंशिक सूर्यग्रहण?
सूर्य अपनी कक्षा में भ्रमण करता रहता है, लेकिन जब सूर्य और पृथ्वी के मध्य चंद्रमा आ जाता है तो हम लोगों को सूर्य दिखाई नहीं देता है, इसे ही सूर्य ग्रहण कहते हैं. आंशिक सूर्यग्रहण का मतलब है कि जब चांद, सूर्य की कुछ किरणोंं को पृथ्वी तक आने से रोक देता है, इसे ही आंशिक या पार्शियल सूर्यग्रहण कहते हैं. भारत में अगला सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को दिखाई देगा, जो पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा.
ग्रहण के वक्त इन बातों का रखे ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान कोशिश करना चाहिए कि रखा हुआ भोजन ना करें. मान्यता है कि सूर्य की किरणें, ग्रहण के प्रभाव से दूषित हो जाती हैं, जो आप के रखे हुए भोजन को भी विशैला बना देती है.
ग्रहण के बाद व्यक्ति को स्नान करना चाहिए, साथ ही घर की भा साफ-सफाई करनी चाहिए. यदि आप के घर में पूजा स्थान या मंदिर हो तो उसकी भी सफाई जरूर करें. इससे घर की नकरात्मकता और दोष दूर होते हैं.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिए . ग्रहण के वक्त उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए. साथ ही कोशिश करें कि ग्रहण के वक्त वो सोए नहीं, बल्कि ध्यान और जप करें.