सरसाईनाथ डेरा में लांच हुआ ' शंकर तेरी जटा में ' भजन
सिरसा। बेटियां आज बेटों की तरह अपने माता पिता का नाम रोशन कर रही है, वे किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है। बेटियों की प्रतिभा को पहचानते हुए हमें उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
यह बात डेरा बाबा सरसाईनाथ जी के गद्दीनशीन महंत सुंदराई जी ने सिरसा की उभरती हुई गायिका प्रतिष्ठा शर्मा के नए भजन ' शंकर तेरी जटा में ' लांच करते हुए कही। एआर भक्ति मीडिया चैनल पर लांच इस भजन को शानदार तरीके से फिल्माया गया है। संगीत निर्देशक रमेश अनुपम ने बहुत ही शानदार म्यूजिक तैयार किया है।
प्रतिष्ठा शर्मा का यह सातवां भजन है। इस भजन की विशेषता यह है कि इसमें प्रतिष्ठा शर्मा ने जहां संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोत्र गाया है वहीं हिंदी में ' शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा' भी गाया है। सावन के पुरुषोतम मास में लांच किया गया हिंदी व संस्कृति के अद्भूत मिश्रण वाला यह भजन शिव भक्तों के लिए अनुपम उपहार है।
बाबा सुंदराई नाथ ने गायिका प्रतिष्ठा शर्मा को आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रतिष्ठा शर्मा ने बाबा सरसाईनाथ जी की समाधि पर भगवा चादर अर्पित की और शीश नवाया। इस अवसर पर संगीत निर्देशक रमेश अनुपम, डेरा के सेवक देवेंद्र शर्मा, प्रतिष्ठा शर्मा के दादा राधेश्याम शर्मा, समाजसेवी नरोत्तम शर्मा, व पिता भरत शर्मा भी मौजूद रहे।
वर्णनीय है कि इससे पहले प्रतिष्ठा शर्मा के क्यूट सांवरे, सच्चा साथी लखदातार, न्योता खाटू वाले का, शिव शंकर अवतार श्री तारा बाबा, गजब श्रृंगार, संकट काटे मोर छड़ी इत्यादि भजन रिलीज हो चुके हैं जिन्हें खूब सराहना मिली है और सुना जा रहा है।