श्री बाबा तारा जी कुटिया में महाकाल के दिव्य श्रृंगार को देखने उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
सिरसा । श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर स्थित विशाल शिवालय में फू ल, भांग, धतूरा,बेलपत्र से किया श्रृंगार, कलगीवाली स्वर्णवर्ण वाली पगड़ी और स्वर्णाहार से दिव्य श्रृं्रगार किया गया।
पहली बार इस रूप में शिवलिंग को देखकर श्रद्धालु और फिल्म के गाने की शूटिंग करने आए कलाकार और सहयोगी टीम गदगद दिखे। रात्रि आठ बजे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी ने पूजा अर्चना कर सर्वमंगल कामना की। कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा को देर रात तक मौके पर डटे रहे।
यूं तो हर शिवरात्रि पर कुटिया परिसर में भव्य रूप से सजावट की जाती है, शिवालय और शिव लिंग का फू लों से सजाया जाता है। फिल्म के गाने की शूटिंग को लेकर 108 फु ट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का सफाई-धुलाई करवाई गई तो उनका भव्य रूप और निखर गया। महाकाल (शिव लिंग) का फू ल, भांग, धतूरा, बेलपत्र से दिव्य श्रृंगार किया गया। उन्हें कलगीवाली स्वर्णवर्ण वाली पगड़ी पहनाई गई तो गले में स्वर्णाहार उनकी दिव्य रूप को और भी दिव्य बना रहा था।
महाकाल के दिव्य श्रृं्रगार को देखने के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। फिल्म की शूटिंग के लिए आए कलाकार, अभिनेता, अभिनेत्री और सहयोगी दल के कर्मी भी पूजा अर्चना करने पहुंचे। उनके मुंह से निकला अरे! उज्जैन वाले महाकाल सिरसा में भी। हर श्रद्धालु उनके दिव्य दर्शन के आगे नतमस्तक होता दिखा। कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा तो देर रात तक दिव्य रूप और दिव्य श्रृंगार को निहारते रहे।