प्राचीन शनिदेव मंदिर के गुंबद पर स्थापित हुआ भव्य कलश व ध्वजा
 

 

Mhara Hariyana News,SIrsa

सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित 225 वर्ष पुराने ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर में नव निर्मित गुंबद पर पीतल निर्मित भव्य कलश व ध्वजा अर्पित की गई। शनि भक्त पवन सिंगला, पदम जैन, जोगेंद्र सेतिया, ललित अग्रवाल व अन्यों ने विधि विधान से पूजा की और उसके पश्चात कलश व ध्वजा को गुंबद पर चढ़ाया गया। कलश व ध्वजा अर्पित होने के बाद गुंबद की शोभा को चार चांद लग गए हैं।


महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ऐतिहासिक शनिदेव मंदिर में प. गौतम शर्मा ने पूजन करवाया। प्राचीन शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव,  चंद्रमोहन भृगुवंशी, दीपक भार्गव, राजन, गौरव, राज कुमार व अन्यों ने आए हुए शनि भक्तों का स्वागत किया। प. दीपक भार्गव ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव के परम शिष्य शनिदेव जी के मंदिर में कलश व ध्वजा अर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनि भक्त पवन सिंगला व उनकी धर्मपत्नी ने सवा पांच फीट का कलश व सवा फीट चौड़ी व 10 फीट ऊंची ध्वजा भगवान शनिदेव को अर्पित की।

दीपक भार्गव ने बताया कि कलश व ध्वजा मंदिर का मुख्य श्रृंगार होते हैं और मंदिर में इनका विशेष महत्व होता है। कलश व ध्वजा अर्पित करने वाला सौभाग्यशाली होता है और पुण्य का भागी बनता है। उन्होंने बताया कि ये कलश व ध्वजा विशेष रूप से रेवाड़ी से तैयार करवाए गए हैं। प्राचीन शनिदेव मंदिर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव ने बताया कि सिरसा के सबसे प्राचीन शनिदेव मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण में आमजन सहयोग दे रहे है। उन्होंने शनि भक्तों से आह्वान किया कि वे मंदिर निर्माण के पुनित कार्य में सहभागी बनें। मंदिर में स्थापित नवनिर्मित कलश व ध्वजा के दर्शन करें।