Haryana: सूरजकुंड मेले का शानदार आगाज, इस बार थीम स्टेट जम्मू-कश्मीर
Mhara Hariyana News
सूरजकुंड मेले में टिकट की समस्या को दूर करने के लिए पेटीएम को साथ जोड़ा गया है. अब लोग घर से ही आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. इसकी जानकारी मेला परिसर की टिकट विंडों पर भी दी गई है.
हरियाणा (Haryana News) का विश्वप्रसिद्ध सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले (Surajkund Mela 2022) का शानदार आगाज हो गया. इस बार मेले का थीम स्टेट जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) है. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 2021 में मेले का आयोजन नहीं किया गया था. हालांकि शनिवार को लोगों की संख्या कम रही. लेकिन रविवार से भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. इस बार इसे मेले को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं. साथ ही लोगों को टिकट लेने में दिक्कत न हो इसके लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है. ताकि लोग घर बैठे ही टिकट खरीद सकें.
35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज
दरअसल 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिप मेला (Surajkund Mela 2022) शनिवार से शुरू हो गया. दोपहर 12 बजे के करीब मेले को दर्शकों के लिए खोल दिया गया. इस मेले का समापन चार अप्रैल को होगा. प्रशासन इस बार दर्शकों की हर सुविधा के लिए खास तैयारी किया है. मेले में आने वाले लोगों को जाम में न झेलना पड़े, इसके लिए सूरजकुंड-अनखीर रोड पर भारी वाहनों के आने पर रोक लगा दिया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. साथ मेले में सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क है. मेले पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
पेटीएम से होगी टिकट की बुकिंग
सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela 2022) में टिकट की समस्या को दूर करने के लिए पेटीएम (Paytm) को साथ जोड़ा गया है. अब लोग घर से ही आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. इसकी जानकारी मेला परिसर की टिकट विंडों पर भी दी गई है. साथ ही मेला परिसर में पार्किंग की बुकिंग भी ऑनलाइन कर सकेंगे. पेटीएम पर बुकिंग के साथ ही मेले तक आने के लिए डिजिटल मैप भी पा सकते हैं.
घर बैठे जानिए मेले में कितनी है भीड़
कोविड के चलते मेला परिसर में भीड़भाड़ कम करने को खास इंतजाम किए गए हैं. इसमें लोग घर से ही भीड़ की स्थिति जानकर मेले में आ सकते हैं. इसके लिए सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela 2022) का ऐप भी लॉन्च किया गया है. इसका मकसद है कि लोग मेले में आने का कार्यक्रम अपने हिसाब से बनाएं और भीड़ से बच सकें. वहीं पहले पार्किंग स्थल में लाइट की व्यवस्था नहीं होती थी. इस बार मेला रात 10:30 बजे तक चलेगा और लाइट की उचित व्यवस्था की गई है. मेले में आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. वीकेंड या छुट्टी वाले दिन मेले में तीन अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा रहेगी. सात वीआईपी और मीडिया पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
CCTV कैमरे की निगरानी में मेला परिसर
मेले में सुरक्षा इंतजाम के लिए 350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें रात में काम करने वाले कैमरे भी शामिल हैं. प्रशासन ने मेला परिसर को आठ सेक्टर में बांट दिया है. हर सेक्टर की जिम्मेदारी एक एसीपी को दी गई है. वहीं ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. मेले में मोबाइल जैमर, बम निरोधक दस्ता, ऑटोमेटिक मशीनगन से लैस कमांडो की टीम भी आपातकाल के लिए तैनात रहेगी. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी यहां तैनात है. वहीं मेले के प्रवेश द्वार पर मेटल डोर फ्रेम और हाथ से जांच करने के बाद दर्शकों को अंदर जाने दिया जा रहा है.
माचिस, बीड़ी, सिगरेट पर प्रतिबंध
मेला पुलिस अधिकारी डीसीपी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए दर्शक अपने साथ माचिस, बीड़ी, सिगरेट और अन्य जवलनशील पदार्थ अपने साथ लेकर न आएं. ऐसे लोगों को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. चार अप्रैल तक सूरजकुंड रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी. बाकी वाहन चालक इस अवधि में सूरजकुंड रोड, शूटिंग रेंज रोड, प्रहलादपुर रोड का प्रयोग न करें.